2 लाख कीमती अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों गिरफ्तार…
2 लाख कीमती अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों गिरफ्तार…
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा(भापुसे) के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी अमिलिया निरी राजेश पाण्डेय के नेतृत्व मे अमिलिया पुलिस ने अवैध शराब विक्रेता के ऊपर कार्यवाही कर 412 लीटर अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
मामला विवरण:- थाना प्रभारी अमिलिया को दिनांक 02/11/24 को रात्रि गस्त के दौरान मुखविर सूचना मिली कि ग्राम सोनबर्षा का प्रवेश द्विवेदी एवं दिवाकर द्विवेदी अपने घर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखा है। थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रवाना हुये जो टीम द्वारा मौके से पहुंच कर मुखबिर के बताएं अनुसार ग्राम सोनवर्षा के प्रवेश द्विवेदी एवं दिवाकर द्विवेदी के घर की तलाशी ली गई जो घर के अंदर 46 नग खाकी कलर के कागज के कार्टून में देसी प्लेन एवं अंग्रेजी मदिरा का होना पाया गया जिन्हें खोल कर देखा गया जिसमे 41 पेटियों में देसी प्लेन मदिरा कुल 369 लीटर कीमती लगभग 1 लाख 44 हजार, 2 पेटियों में एमडी अंग्रेजी व्हिस्की कुल 17.28 लीटर कीमती लगभग 24 हजार, 2 पेटियों में ऑफिसर चॉइस 17.28 लीटर कीमती लगभग 16320, 1 पेटी में मैकडॉवेल रम 8.46 लीटर कीमती लगभग 8 हजार रूपये कुल 412 लीटर कीमती 1 लाख 92 हजार जब्त हुई जिसके संबंध में आरोपियों से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।
आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से 46 पेटी अवैध शराब कुल 412 लीटर कीमती लगभग 1 लाख 92 हजार को जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।