सीधी

मादक पदार्थ के साथ आरोपी हुए गिरफ्तार,मेडिकल स्टोर में हुई रेड कार्यवाही..

मादक पदार्थ के साथ आरोपी हुए गिरफ्तार…

मझौली पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले का किया खुलासा..

संजय सिंह सीधी मझौली पोल खोल

थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत मादक पदार्थों के संरक्षण एवं भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामले के संबंध में थाना मझौली द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है कि पुलिस अधीक्षक सीधी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी कुसमी/मझौली रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रभारी थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम अमझर धवाटोला में रामनिवास सिंह गाेंड़ अपने बाडी में गांजा के हरे पेड़ लगाया है जो अत्यधिक बड़े हो गए हैं। मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें आरोपी के बाड़ी में 6 नग हरे गांजा के पेड़ गवाहों के समक्ष बरामद किए गए जिसका बजन 22 किलो 925 ग्राम एवं कीमत 229250 रु पाया गया।

 

उक्त बरामद सुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में संदेही रामनिवास सिंह गोंड़ पिता ललोहर सिंह गाेंड़ उम्र 50 वर्ष साकिम अमझर धवा टोला थाना मझौली जिला सीधी से वैद्य कागजात मांगे गए जो मौके पर नहीं पेश किया गया।जिससे संदेही का यह कृत्य धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से उसके विरुद्ध अपराध की धारा 8/20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी रामनिवास सिंह गोंड़ को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक संदीप वर्मा,प्रधान आरक्षक महेंद्र पाटले,धीरेंद्र सिंह बागरी,बृजेश पनिका,लाल मणि रावत,अनूप सिंह,आरक्षक दीपनारायण सिंह,प्रकाश मंडलोई,तिलक राज सिंह का अहम योगदान रहा।

 

मेडिकल स्टोर में हुई रेड कार्यवाही
इसी तरह थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल व चौकी प्रभारी मड़वास उ नि केदार परौहा के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि श्रीराम मेडिकल स्टोर मड़वास का संचालक अखिलेश सिंह बरगाही ग्राहकों को अवैध प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बिक्री कर रहा है। सूचना प्राप्त होने पर बताए स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें श्री राम मेडिकल स्टोर का संचालक अखिलेश सिंह बरगाही पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पकड़ा गया जो अपना नाम अखिलेश सिंह बरगाही पिता कमला सिंह बरगाही उम्र 28 वर्ष निवासी मड़वास चौकी मड़वास थाना मझौली का होना बताया एवं श्री राम मेडिकल स्टोर मड़वास को स्वयं का मेडिकल स्टोर होना बताया।

संदेही की तलाशी ली गई जिसमें एक काले रंग की पन्नी में टैबलेट मिली जो अवैध प्रतिबंधित नशीली टैबलेट Rlam 0.5(अल्प्राजोलम) टैबलेट होना पाया गया जिसकी गिनती कराई गई जो 49 पत्ते हर पत्ते में 10 नग टैबलेट एवं एक कटा हुआ आधा पत्ता जिसमें 5 नग टैबलेट कुल टैबलेट 500 नग कीमती करीबन 2000 रु पाया गया। संदेही से अवैध प्रतिबंधित नशीली टैबलेट की बिक्री करने के संबंध में वैद्य कागजात की मांग की गई लेकिन कोई कागजात पेश नहीं किया गया।तब संदेही का कृत्य धारा 5/13 ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम एवं 8/218/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से बरामद सुधा अवैध प्रतिबंधित नशीली टैबलेट को जप्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 5/13 ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम 8/218 /22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राजकुमार सिंह,संतोष साकेत प्रधान आरक्षक लोकेंद्र सिंह,गोविंद नारायण सिंह, आरक्षक प्रवीण सिंह,राकेश पटेल का अहम योगदान रहा।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page