सीधी

पूर्व मंत्री स्व.श्री इंद्रजीत कुमार की पुण्यतिथि पर उमड़ा जन सैलाब।

पूर्व मंत्री स्व.श्री इंद्रजीत कुमार की पुण्यतिथि पर उमड़ा जन सैलाब।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री स्व. श्री इंद्रजीत कुमार जी की षष्ठम पुण्यतिथि पर उनके समाधि स्थल गृहग्राम सुपेला में पहुंचकर हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

समाधि स्थल पर सुबह से ही मनमोहक भजनों से क्षेत्र पवित्र बना दिया पूरे दिन भक्ति गीतों की सुमधुर धूम से सभी भाव विभोर रहे।
समारोह में बड़ी संख्या में उनसे जुड़े प्रशंसकों के द्वारा पूर्व मंत्री स्व. इंद्रजीत कुमार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पूजनीय पिताजी स्व. इंद्रजीत कुमार की स्मृति में पधारे सभी विद्वान कलाकारों का ह्रदय से आभार मानकर आगंतुक अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि आज आवश्यकता है,विचारों एवं कर्मों की शुद्धता, सेवा ही वह साधन है जिससे हम सांसारिक जीवन में रहकर भी एक दूसरे के साथ भाईचारा एवं समन्वय रख कर जनसेवा कर सकते है। श्री पटेल ने कहा कि पूज्य पिताजी ने जीवन पर्यंत मानव सेवा को ईश्वर सेवा मानकर सेवा कार्य को प्रमुखता दी। हम सभी उनके बताएं मार्ग पर चलने का हर संभव प्रयास करेंगे।

प्रदेश के अन्य स्थानों से शुभचिंतको ने समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा।


इनमें प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान प्रताप सिंह, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण सिंगरौली, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, एडवोकेट रामनरेश द्विवेदी, एडवोकेट मनोज सिंह, अध्यक्ष,जिला कांग्रेस कमेटी शहर सिंगरौली अरविंद सिंह चंदेल, पूर्व विधायक श्रीमती सरस्वती सिंह, उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी सीधी, अंबिकेश पांडे अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहावल शारदा सिंह गुड्डू,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बहरी परमजीत पांडे,उपाध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमान सिंह,पूर्व विधायक श्रीमती सरस्वती सिंह,जिला पंचायत सदस्य कमलेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह पैगाम, अध्यक्ष जनपद पंचायत कुसमी श्रीमती श्यामवती सिंह कांग्रेस नेता करुणासिंधु परौंहा विनय मिश्रा, तिलक राज सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page