सीधी में चौतरफा बिछेगा फोरलेन सड़कों का जाल – सांसद मिश्रा…

सीधी में चौतरफा बिछेगा फोरलेन सड़कों का जाल – सांसद मिश्रा…
सीधी। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से विगत दिनों मिलकर प्रयागराज से सीधी, सीधी से व्यौहारी, सीधी से टिकरी- निवास, सीधी से सिंगरौली, मोहनिया टनल से सीधी की सड़कों को 4 लेन करने की मांग की थी।
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने पत्र लिखकर सांसद डॉ राजेश मिश्रा को बताया है कि उक्त सभी मांगों पर प्राथमिकता से विचार करते हुए सर्वे कार्य के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सर्वे रिपोर्ट आने के पश्चात सभी सड़कों को फोर लेन करने का कार्य किया जाएगा। सीधी सिंगरौली सड़क फोर लेन का कार्य तीव्र गति से चालू है।
सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी के प्रति सीधी की जनता की ओर से आभार ज्ञापित करते हुए अभिनंदन किया है और आशा व्यक्ति की है कि अति शीघ्र सीधी जिले की चारों ओर की सीमाओं को फोरलेन की चकाचक सड़कों से जोड़ दिया जाएगा।