डॉ अजय मिश्रा बने विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्य, लगा बधाइयो का तांता…

डॉ अजय मिश्रा बने विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्य, लगा बधाइयो का तांता…
सीधी। मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगू भाई पटेल ने वरिष्ठ समाजसेवी, चिकित्सक एवं ज्योत्सना जनकल्याण समिति के सचिव डॉ अजय मिश्रा को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा की कार्य परिषद का सदस्य नियुक्त किया है
ज्ञातव्य है कि गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से डॉक्टर अजय मिश्रा को आगामी 3 वर्षों के लिए विश्वविद्यालय कार्य परिषद का सदस्य लगातार दूसरी बार नियुक्त किया गया है। डॉ अजय मिश्रा प्रतिष्ठित समाजसेवी, व्यवसाई होने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, शिक्षाविद, गणवेश धारी छात्रों का विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन भारत स्काउट एवं गाइड के निर्वाचित राज्य उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पालक के नाते जाने जाते हैं।
डॉक्टर अजय मिश्रा को विश्वविद्यालय कार्य परिषद का सदस्य मनोनीत किए जाने पर उनके इष्ट मित्रों में हर्ष व्याप्त है। शुभकामनाएं देने वालों प्रमुख रूप से लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा, जोत्सना जन कल्याण ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर श्वेता सिंह, डॉ संतोष कुमार द्विवेदी, प्रमोद तिवारी, अरविंद पाण्डेय, अजय पटेल, प्रदीप मिश्रा, आर पी तिवारी, समस्त विद्यालय परिवार एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हैं।