बड़ी खबरमध्य प्रदेश

अमलोरी में हुई सम्पन्न एनसीएल अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024-25

सांस्कृतिक विधाओं में निगाही रहा विजेता , मुख्यालय रहा उपविजेता

गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की वार्षिक अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 अमलोरी परियोजना में सम्पन्न हुई। 3-5 दिसम्बर तक आयोजित इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एनसीएल के 12 क्षेत्र व इकाइयों से 136 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समापन समारोह के दौरान महाप्रबन्धक (कार्मिक) एनसीएल मुख्यालय, श्री प्रमोद कुमार सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि एवं जेसीसी सदस्य- सीएमएस से श्री अजय कुमार, आरसीएसएस से श्री लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्री श्यामधर दुबे, एचएमएस से श्री अशोक कुमार पांडे, सीएमओएआई अध्यक्ष से श्री एस. के. सिंह, महाप्रबंधक (अमलोरी) श्री आलोक कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं श्रमिक संघ प्रतिनिधि, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

इस प्रतियगिता के दौरान अंकों के आधार पर निगाही क्षेत्र की टीम ओवरऑल विजेता तथा एनसीएल मुख्यालय की टीम उपविजेता रही |

इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने गायन, वादन एवं नृत्य की विभिन्न गतिविधियों शास्त्रीय संगीत व नृत्य की विभिन्न विधाओं, लोक संगीत, कव्वाली, भजन, गजल, फिल्मी गानों, भारतीय एवं पश्चिमी वाद्ययंत्रों जैसे तबला, बांसुरी, सिंथेसाइजर, गिटार , वायलन, सितार इत्यादि पर वादन, हास्य प्रसंग, ऑर्केस्ट्रा जैसी अनेक विधाओं की सुंदर झलकियाँ दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत की ।

इस दौरान कम्पनी स्तर की कुल 12 टीमों के द्वारा कुल 27 रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी जिसमें भरत नाट्यम, कूचीपूड़ी, ओडिसी, मणिपुरी एवं कथ्थक जैसे नृत्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया ।

गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा अपने कर्मियों के सर्वांगीण विकास एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page