समूह संचालक की दबंगई या फिर जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी, साहब दाल चावल सब्ज़ी के सिवा कुछ नहीं मिलता…
समूह संचालक की दबंगई या फिर जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी, साहब दाल चावल सब्ज़ी के सिवा कुछ नहीं मिलता…
सीधी सिंहावल। जिला मुख्यालय से महज़ 55 से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है सिहावल मुख्यालय जहां पर कई शासकीय विद्यालय स्थिति हैं।
जहां विद्यालय के अंदर तो मीनू पटल अच्छी तरह से अंकित है परंतु सिर्फ बच्चों को देखने एवं पढ़ने तक ही सीमित है।
मध्यान भोजन की बात करें तो थालियों में खाली दाल चावल सब्जी हीं परोसे जाते हैं। मीनू पटल पर अंकित खाद्य सामग्री सिर्फ दिखावें के लिए उल्लेखनीय है।
आज जब हमारी टीम के द्वारा ग्राम पंचायत सबैचा मे संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया तों देखनें को मिला कितना गुणवत्ता पूर्ण बच्चों को भोजन परोसे जाते हैं। विजुअल एवं थाली की तस्वीरें देख कर आप अन्दाजा लगा सकतें हैं। वहीं पर बात रहीं समूह संचालकों की तों कोई नेता के समूह सपोर्ट का हैं तों कही नेता हीं चलवा रहें हैं समूह तो कितनी गुणवत्ता पूर्ण मध्यान भोजन परोसे जाएंगे जरा सोचिए…।
विद्यालय प्रभारी जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मैं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सबैचा में पदस्थ हूं। साथ ही मुझे विद्यालय का प्रभार भी दिया गया है। रहीं मध्यान भोजन की बात तो मेरे द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी एवं समूह संचालकों से मौखिक और लिखित रूप से कहा जा चुका है परंतु यहा सिर्फ दाल चावल और सब्जी ही उपलब्ध करा पाते हैं। वरिष्ठ अधिकारी चाहे तो खुद भ्रमण कर जांच कर सकते हैं।
बच्चों ने भी बताया साहब दाल चावल सब्ज़ी के सिवा कुछ नहीं मिलता मीनू पटल में लिखीं सामग्री को देखकर मन के लड्डू मन में ही खा लेते हूं।