सम्मानित किया सेवानिवृत्त शिक्षिका को कलेक्टर ने
सिंगरौली चितरंगी ब्लाक की पहली महिला शिक्षिका श्री मती कृष्णा दुबे शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बगदरा कला में पदस्थ 30 नवंबर को अपना कार्यकाल पूरा कर सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। श्रीमती कृष्णा दुबे की पहली पोस्टिंग चितरंगी में 1984 में प्राथमिक विद्यालय में हुई थी और चितरंगी कन्या हाई स्कूल की पहली प्राचार्य के तौर भी प्रभार सौंपा गया था एवं अलग अलग विद्यालयों शेरवा,पिपरवान में भी इन्होने अपनी सेवाएं दिया पूरा कार्यकाल 40वर्ष 01माह 06 दिन का रहा जिसे बड़े ही निष्ठापूर्वक अपनी सेवाएं दिया।जिनको कलेक्टर सिंगरौली चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा दिनांक 16 दिसंबर को सम्मानितकिया गया।
जिसके बाद श्री मती कृष्णा दुबे ने बताया कि मेरे जीवन में बहुत सारे उतार चढ़ाव आए लेकिन हमने कभी हार नहीं मानी अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा तत्पर रहे , शिक्षक होना मेरे लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है शिक्षक देश की भविष्य को गढ़ता है सवांरता इस लिए कवि कि ये प्रेरणादायी पंक्ति गुरु कुम्हार शिश कुंभ है गढ़ गढ़ काढ़े खोट अंतर हाथ सहाय दे बाहर मारे चोट सभी के लिए चित्रार्थ करती है।