सीधी
मिनी अग्रवाल को रामपुर नैकिन सीएमओ का अतिरिक्त प्रभार।

मिनी अग्रवाल को रामपुर नैकिन सीएमओ का अतिरिक्त प्रभार
सीधी
राज्य शासन के आदेश पर नगर पालिका परिषद सीधी की सीएमओ श्रीमती मिनी अग्रवाल ने नगर परिषद रामपुर नैकिन कार्यालय पहुंचकर कल 2 जुलाई को मुख्य नगर पालिका अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल लिया है।
श्रीमती मिनी अग्रवाल के कार्यालय पहुंचने पर नगर परिषद रामपुर नैकिन के अध्यक्ष रामकुमार साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता, नारेन्द्र सिंह, नागेन्द्र सिंह, श्रीमती गुडिय़ा साकेत, रवि साकेत, पार्षदगण एवं वरिष्ट समाजसेवी मथुरा प्रसाद गुप्ता, शंखधर पाण्डेय, शशि कुमार कोरी एवं नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रभार ग्रहण करने के बाद सीएमओ श्रीमती मिनी अग्रवाल ने अध्यक्ष रामकुमार साहू एवं पार्षदों से चर्चा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर रामपुर नैकिन नगर परिषद के अध्यक्ष रामकुमार साहू ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद सीधी की सीएमओ मिनी अग्रवाल द्वारा सीधी में किये जा रहे नगरीय प्रशासन के सुचारू कार्यों की तर्ज पर ही अपने रामपुर नैकिन के अतिरिक्त प्रभार के दौरान भी यहां नगर को व्यवस्थित बनाने में तेज गति से कार्य करेंगी।