सीएम जनकल्याण के तहत कतरवार मे स्वास्थ विभाग ने लगाया शिविर,टीबी के दस मरीज मिले पोजटिव..

सीएम जनकल्याण के तहत कतरवार मे स्वास्थ विभाग ने लगाया शिविर,टीबी के दस मरीज मिले पोजटिव..
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर अजय प्रजापति के मार्गदर्शन पर कतरवार में सीएम जनकल्याण के तहत शिविर का आयोजन हुआ,शिविर मे जिला से एक्सरे मशीन के डीटीओ विनोद तिवारी एवं डीपीओ प्रदीप उपाध्याय एवं उपेंद्र मिश्रा एनम विमला लखेरा परिवेक्षक सविता पाण्डेय एवं कतरवार क्षेत्र की सभी आशाएं उपस्थित रही जहां 80 लोगो का टीबी की बलगम की जांच एवं एक्सरे किया गया एक्सरे के दौरान 10 लोगों की एक्सरे रिपोर्ट टीबी पॉजिटिव पाया गया
एवं एनीमिया मुक्त भारत के बारे में चर्चा की गई एवं शपथ ग्रहण करवाया गया लोगो को आयुष्मान कार्ड के लाभ के बारे में जानकारी देते हुये चर्चा की गई।