जनपद पंचायत सिहावल में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा उत्साहपूर्वक मनाया गया…

जनपद पंचायत सिहावल में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा उत्साहपूर्वक मनाया गया…
सीधी 25 सितम्बर 2025
जनपद पंचायत सिहावल परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद स्तर के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने मिलकर साफ-सफाई अभियान चलाया और स्वच्छता जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। बताया गया कि यह पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक लगातार मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रतिदिन जन सहभागिता के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को एक घंटा स्वच्छता के लिए समय देने की अपील की गई। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों एवं स्थानीय जनता से इस अभियान में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रश्मि पांडे ने कहा “स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि एक जन-आंदोलन है। यदि प्रत्येक नागरिक इसे अपने जीवन का हिस्सा बना ले तो समाज में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण का निर्माण संभव है।”
आज का कार्यक्रम रश्मि पांडे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यालय से बीपीओ कामता तिवारी, एसबीएम बीसी अरुण पाठक, बीसी आवास मनमूर्त मिश्रा, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान से विकासखंड समन्वयक सोमिल तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।











