सीधी

वृद्ध चाचा के खाते से भतीजे ने उड़ा लिए लाखों रुपए…

वृद्ध चाचा के खाते से भतीजे ने उड़ा लिए लाखों रुपए…

रेलवे का मुआवजा 18 लाख 61 हजार रुपए कूटरचित तरीके से कर लिया हजम…

मधुसूदन कॉम्पलेक्स स्थित एक्सिस बैंक से आहरित की गई राशि…

सीधी:- चाचा की जमीन रेलवे लाइन में फसी जिसका मुआवजा मिला तो भतीजा कूटरचित तरीके से पूरी राशि आहरित कर लिया, अब वृद्ध चाचा एक-एक रुपए को मोहताज है, जिससे वह फरियाद लेकर पुलिस थाना का चक्कर काटने को मजबूर है, किंतु उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे वह तंग है।
सिटी कोतवाली अंतर्गत कोतर कला निवासी रामकृपाल पिता भगवानदीन गुप्ता (75) की जमीन रकवा 0.398 हैक्टेयर रेलवे में फंस गई थी, जिसके एवज में उसका मुआवजा 18 लाख 61 हजार 569 रुपए बना। मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए भतीजा राजेंद्र गुप्ता (45) निवासी कोतर कला बैंक में खाता खुलवाने के लिए मधुसूदन कॉपलेक्स स्थिति एक्सेस बैंक ले गया, जहां खाता खुलवाते समय अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवाया व चेकबुक तथा एटीएम अपने पास रख लिया, जिस खाता नंबर में प्रशासन द्वारा राशि स्थानांतरित कर दी गई। आरोपी राजेंद्र गुप्ता द्वारा अपने पुत्र के नाम कार फायनेंस करवाया और पांच-पांच लाख रुपए खाता से निकाल लिया गया। इस तरह अलग-अलग किश्त में पूरी राशि 18 लाख 61 हजार 569 रुपए आहरित कर लिया। इस बीच कई बार पीड़ित रामकृपाल चेक बुक व एटीएम कार्ड की मांग करता रहा, किंतु उसका भतीजा राजेंद्र गुप्ता बार-बार कहता रहा कि रुपए क्या करोगे, जब जरूरत होगी तब हम निकाल कर दे देंगे।

 


रुपए निकालने बैंक पहुंचा तब हुआ खुलासा –
इस बीच रामकृपाल गुप्ता का स्वास्थ्य खराब रहने लगा, जिससे वह उपचार करवाने के लिए 31 जनवरी 2025 को रुपए निकालने एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने के लिए मधुसूदन कॉपलेक्स स्थिति एक्सिस बैंक ले गया, जहां खाता खुलवाते समय अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवाया व चेकबुक तथा एटीएम अपने पास रख लिया, जिस खाता नंबर में प्रशासन द्वारा राशि स्थानांतरित कर दी गई।आरोपी राजेंद्र गुप्ता द्वारा अपने पुत्र के नाम कार फायनेंस करवाया और पांच-पांच लाख रुपए खाता से निकाल लिया गया। इस तरह अलग-अलग किश्त में पूरी राशि 18 लाख 61 हजार 569 रुपए आहरित कर लिया। इस बीच कई बार पीड़ित रामकृपाल चेक बुक व एटीएम कार्ड की मांग करता रहा, किंतु उसका भतीजा राजेंद्र गुप्ता बार-बार कहता कि रुपए क्या करोगे, जब जरूरत होगी तब हम निकाल कर दे देंगे।

 

अब शिकायत लेकर भटक रहा पीड़ित वृद्ध –
पीड़ित वृद्ध रामकृपाल गुप्ता 75 साल का है, रुपए गायब होने का उसे सदमा लगा, जिस पर वह सौ रुपए के शपथ पत्र पर शिकायत लिखवाकर पुलिस थाना का चक्कर लगा रहा है,पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे बैंक स्टेटमेंट के साथ शिकायत कर चुका है, किंतु अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

 

चचेरे मामा ने भांजे को दी जान से मारने की धमकी-
इधर पीड़ित वृद्ध की मदद कर रहा नाती विनोद गुप्ता को दूरभाष पर आरोपी राजेंद्र गुप्ता द्वारा जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिसकी रिकार्डिंग करके विनोद गुप्ता द्वारा सिटी कोतवाली में शिकायत की गई है।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page