रामपुर नाव घाट पर डिप्युटी लगाएं गए कर्मचारी मौके स्थल से रहे नदारत तहसीलदार साहब ने संभाला मोर्चा…

रामपुर नाव घाट पर डिप्युटी लगाएं गए कर्मचारी मौके स्थल से रहे नदारत तहसीलदार साहब ने संभाला मोर्चा…
सीधी सिहावल। जिले भर में दशहरे के पावन पर्व पर मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा, वहीं कुछ चिन्हित घाटों पर दूसरे दिन भी लगभग 4:00 बजे तक मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया जारी रही।
मौके स्थल पर ड्यूटी में लगाए कर्मचारी रहे नदारत
सिहावल मुख्यालय के ग्राम पंचायत बमुरी के रामपुर नाव घाट पर दूसरे दिन भी शाम 4 बजें तक मूर्ति विसर्जन का कार्य चलता रहा वही लगाए गए राजस्व विभाग से पटवारी एवं चौकीदार (कोटवार) अपने जिम्मेदारी का निर्वहन से परहेज़ करतें नज़र आएं।
जब मौके स्थल पर सिहावल तहसीलदार परम सुख बंसल निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां से पटवारी एवं चौकीदार (कोटवार) अपने कार्यस्थल से नदारत रहे।
साहब ने खुद बारिश में भीगते हुए मूर्ति विसर्जन को लेकर आई भीड़ को काबू करतें हुएं नज़र आएं साथ ही सिहावल चौकी प्रभारी अजीत पांडेय मौजूद रहे।
वही साहब ने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी करने का आदेश देते हुए कहा नौकरी करनी है तो जिम्मेदारियां निभानी पड़ेगी बाबू गिरी से काम नहीं चलेगा।
ऐसे अधिकारी आने से अब यह साबित होने लगा है कि शायद अब सिहावल मुख्यालय का सुधार होगा और लापरवाह कर्मचारियों पर नकेल कसी जाएगी।
।। सिंहावल से राजबहोर केवट की रिपोर्ट ।।













