बहरी अमिलिया सोन नदी जोगदहा महिला ने लगाई छलांग न्यूज़ अपडेट…

बहरी अमिलिया सोन नदी जोगदहा महिला ने लगाई छलांग न्यूज़ अपडेट…
सीधी सिहावल। बहरी अमिलिया सोन नदी जोगदहा पुरानी पुल से आज फिर एक महिला ने छलांग लगा दी, वही पुल के नीचे आसपास के गांव के लोग नहाने बालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके स्थल पर पहुंची अमिलिया पुलिस।

बताया जाता है कि घरेलू कलह की बजह से महिला ने आत्म घातक कदम उठाया बताया जाता है कि ग्राम पंचायत बल्हया से चल कर सोन नदी जोगदहा पुरानी पुल से छलांग लगाकर मौत को गले लगाना चाही परंतु कहा गया है ना कि जाको राखैय साइयां मार सकें ना कोय, बाल बांका कर सके जो जग बैरी होय,,
यह पुरानी कहावत इस बुजुर्ग महिला पर स्पष्ट तौर पर सटीक साबित होती है बताया जाता है कि महिला ग्राम पंचायत बल्हया निवासी छोटी साकेत पति धनपत साकेत उम्र 65 वर्ष को बहरी अमिलिया पुलिस के द्वारा रेस्क्यू कर स्टेचर एवं रस्सी के माध्यम से ऊपर निकल गया एवं महिला के उपचार हेतु अमिलिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां BMO डॉक्टर राम भूषण के द्वारा उपचार किया गया फिलहाल महिला स्वस्थ बताई जा रही है।

वहीं पुलिस के साथ साथ रेस्क्यू करने में रामनरेश केवट निवासी ग्राम अतरैला की अहम भूमिका रहीं।













