सीधी में EOW की आठ सदस्य टीम का छापा,धान खरीदी केंद्रों में धोखाधड़ी का है पूरा मामला…

सीधी में EOW की आठ सदस्य टीम का छापा,धान खरीदी केंद्रों में धोखाधड़ी का है पूरा मामला…
सीधी सिंहावल। आज सीधी जिले के सिहावल क्षेत्र में EOW की टीम के द्वारा कई धान खरीदी केंद्रों के समितियों पर आठ सदस्यीय टीम के द्वारा छापे मार कार्यवाही की गई।
सिहावल के विश्राम गृह में तीन से चार घंटे तक चली कार्यवाही, वही समिति प्रबंधकों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों से कड़ी पूछताछ करते हुए कार्यालीन दस्तावेज को भी जप्त किया गया।
जबकि बताया गया कि धान खरीदी केंद्रों में जमकर गोलमाल किया गया है। वही जिले की बात करें तो धान खरीदीं केंद्रो में हुए गोलमाल का मामला सामने निकल कर आना प्रारंभ हो गया है।
बताया जाता है कि पूरे गोलमाल के मामले में समिति प्रबंधक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की अहम भूमिका मानी जा रही है। कई धान खरीदी केदो की शिकायत होने पर आज EOW की टीम पहुंची और सिहावल के कुछ धान खरीदी केंद्रों के समिति प्रबंधक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को बुलाया गया। जिनके खिलाफ आर्थिक धोखाधड़ी, वित्तीय घोटाला, और अनीता से जुड़े मामले की जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
जब मीडिया के द्वारा EWO के द्वारा आई हुई टीम से पूछा गया तो टीम में सक्रिय सदस्य किरण कुर्रे के द्वारा बताया गया कि हमारे वरिष्ठ अधिकारी ना होने पर हम वाइट देने के लिए इथाइरॉएड नहीं है।
पूरे मामले की जानकारी आपको लिखनी है तो मौखिक मैं बता रही हूं नोट कर लीजिए पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल पर EWo सदस्य मैडम के द्वारा बताया गया कि धान खरीदी केंद्र के समितियों के द्वारा धोखाधड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसको लेकर आज छापा मार कार्यवाही की गई जिसमें टोटल 3200 किन्टल धान में अनियमितता पाई गई है। जिस पर संबंधित समस्त दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
देखना दिलचस्प होगा कि जिस तरीके से EOW की टीम के द्वारा जिस प्रकार से कार्यवाही की जा रही है इसमें पारदर्शिता रखी जाएगी या फिर राजनीतिक दबाव की वजह से सारा मामला रफा दफा हो जाएगा।
इससे पूर्व भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं परंतु मामला सुर्खियों में बना रहा राजनीतिक दबाव या फिर लेनदेन की वजह से पूरा मामला दब जाता है।
फ्रीहाल यह पूरा मामला सिहावल विधानसभा के इन धान खरीदी केंद्र समितियो के नाम सामने आ रहे हैं जिसमें से बघोर, अमिरती, कुबेर वेयरहाउस बिठौली भी शामिल है। सिंहावल रेस्ट हाउस में लगभग चार घंटे चली कार्यवाही…
अगली अपडेट में हम आपको देने का प्रयास करेंगे कि आगे और क्या कार्यवाही की जा रही है।