बड़ी खबरमध्य प्रदेशसिंगरौली

11 नवंबर को उपचुनाव बिहार के साथ 7 राज्यों और जम्मू-कश्मीर की 8 विधानसभा सीटों पर

पोल खोल पोस्ट

चुनाव आयोग ने सोमवार, 6 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही देश के 07 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। सभी सीटों पर मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

इन उपचुनावों की जरूरत विधायकों के इस्तीफे, निधन और अयोग्यता जैसी वजहों से पड़ी है। घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

जम्मू-कश्मीर में दो सीटों—27-बुडगाम और 77-नागरोथा—पर उपचुनाव होंगे। बुडगाम सीट उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे से और नागरोथा सीट देवेंद्र सिंह राणा के निधन के कारण खाली हुई है। राजस्थान की 193-अंता सीट कंवरलाल की अयोग्यता के चलते रिक्त हुई।

झारखंड की 45-घाटशिला (एसटी) सीट, तेलंगाना की 61-जुबली हिल्स, पंजाब की 21-तरन तारन, मिजोरम की 2-डंपा (एसटी) और ओडिशा की 71-नुआपड़ा सीट पर भी उपचुनाव कराए जाने की घोषणा हो गई है।

इन सभी सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होगी। जम्मू-कश्मीर और ओडिशा में नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर रखी गई है, जबकि अन्य राज्यों में यह 21 अक्टूबर होगी।

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि झारखंड, मिजोरम, पंजाब और तेलंगाना में 24 अक्टूबर तथा राजस्थान में 27 अक्टूबर तय की गई है। इसी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही इन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में उपचुनाव भी संपन्न हो जाएंगे।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button