सीधी

अवैध झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई महिला की मृत्यु, ग्रामीणों में आकश…

अवैध झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई महिला की मृत्यु, ग्रामीणों में आकश…

सीधी: बहरी आपको बता दे की तैबूनिशा पति बदरुद्दीन उम्र लगभग 30 वर्ष ग्राम कुंजुन कला की निवासी जिसका इलाज मायापुर में अवैध बंगाली डॉक्टर विश्वास के यहां कराया जा रहा था परिजनों को बताया कि महिला को सुबह उल्टी दस्त चालू हुआ जहां ऑटो से लाकर मायापुर में डॉक्टर विश्वास के यहां इलाज के लिए लाया और डॉक्टर के द्वारा बोतल और सुई लगाई गई इसके बाद चाय बिस्कुट दी गई इसके बाद महिला की मृत्यु हो गई जहां मृत्यु होने के बाद अवैध झोलाछाप बंगाली डॉक्टर क्लीनिक से फरार हो गया मौके पर बाहरी पुलिस पहुंचकर मोर्चे को संभाल अभी तक डॉक्टर विश्वास क्लीनिक से फरार बताया जा रहा है परिजनों का आरोप है कि बंगाली डॉक्टर के इलाज से महिला की मृत्यु हुई है वहीं महिला के पति का कहना है कि मेरे द्वारा डॉक्टर से पूछा गया कि अगर आप बचा सकते हैं इलाज कर सकते हैं तो ठीक है नहीं मैं जिला अस्पताल सीधी ले जाऊंगा तो डॉक्टर विश्वास बंगाली के द्वारा बोला गया कि नॉर्मल है दो-चार घंटे में ठीक हो जाएगी वहीं 2 घंटे बाद इलाज समय ही महिला की मृत्यु हो गई जिसकी जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी सिहावल डॉक्टर रवि पटेल को दी जा चुकी है और मौके पर बाहरी पुलिस जाकर जांच में जुटी है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला क्या है मृत्युका

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button