बीट एवं थाना प्रभारी होंगे जिम्मेदार अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन भण्डारण होने पर : एसपी

एसपी ने अनुभाग विन्ध्यनगर क्षेत्र के थाना एवं चौकी प्रभारियों तथा विवेचकों के साथ किया बैठक
पोल खोल सिंगरौली
पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रूस्मतजी कॉफ्रेंसिंग हाल में अनुभाग विंध्यानगर के थाना बैढऩ एवं चौकी के प्रभारियों एवं विवेचको के साथ बैठक आयोजन की गई। बैठक में पीएस परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, थाना प्रभारी बैढऩ व थाना बैढऩ के समस्त चौकी प्रभारी एवं विवेचक मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक ने अपराध समीक्षा के दौरान थाना बैढऩ के भादवि के अपराध, लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की। जिन शीर्षो में विगत वर्ष की तुलना में कम कार्रवाई पाई गई, उनमें थाना प्रभारी को अधिक से अधिक कार्रवाई करने व अपराधो के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एसपी ने थाना बैढऩ के प्रत्येक गंभीर अपराध की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के संबंध में आवश्यक चर्चा कर शीघ्र निराकरण के लिए थाना व चौकी प्रभारी को निर्देशित किया। वहीं गुम इंसान की दस्तयाबी के लिए हरसंभव प्रयास किये जाने थाना प्रभारी के साथ-साथ राजपत्रित अधिकारी को विशेष अभियान के तहत दस्तयाबी किये जाने के लिए पाबंद किया गया। अवैध शराब एवं अवैध मादक पदाथों की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
साथ ही यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में शिकायत प्राप्त हुई और तस्दीक में सही पाया जायेगा तो थाना प्रभारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। अवैध शराब का निर्माण, परिवहन, भण्डारण किसी भी स्तर पर न हो इसके लिये बीट प्रभारी से थाना प्रभारी की पूर्ण जिम्मेदारी है। पुलिस अधीक्षक ने सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की समीक्षा कर निराकरण के लिए निर्देश दिया। साइबर, महिला अपराध, एससी, एसटी एक्ट के अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी कहा कि फरार आरोपियो की पता तलाश के लिए सम्पूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित करें। आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर एवं रासुका की भी कार्रवाई बढ़ायें। रात्रि गश्त को सक्रियता एवं प्रभावी रूप से करने के लिए पाबंद किया गया। संवेदनशील स्थानों पर गश्त पाइंट बढ़ाने एवं रात्रि गश्त के दौरान चोरी, नकबजनी एवं असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए निर्देशित किया।