बी एम एस के सेंट्रल लीडर कर्मचारियों से बैठक कर परख कर बोट करने की अपील

भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि उद्घोष से कार्यकर्ताओ में भरा जोस
पोल खोल पोस्ट
बीजपुर। एनटीपीसी आवासीय परिसर संगम क्लब (कल्याण केंद्र) प्रांगण में रविवार शाम को भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय नेता एस मल्लेशम एवं अतिरिक्त केंद्रीय नेता गणेश जी सहित सभी आगंतुकों का अध्यक्ष राकेश कुमार राय, महामंत्री एस एन पाठक, अमित केशरी सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने पुष्प गुक्ष, माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेट कर स्वागत बारी-बारी से किया गया।
तत्पश्चात 8 अक्टूबर को होने वाले एनबीसी प्रतिनिधि चुनाव के मध्य नजर दोनों ही केंद्रीय नेताओं ने अब तक के अपने उपलब्धियों को कर्मचारियो के बीच साझा किया और आने वाले समय में कर्मचारियों से संबंधित अपनी मांग और अपनी नीति को व्यक्त किया ।
जहां एक तरफ गणेशे जी ने अब तक के जो उपलब्धियां रही हैं उनको विपक्षियों द्वारा जो गलत दावा पेश किया जा रहा है उन्होंने इसका खंडन करते हुए सीधी चुनौती दी और कहा कि ये लोग कर्मचारियों को केवल वोट के लिए इस्तेमाल करना जानते है , उन्होंने आगामी 2027 में होने वाले वेतन वृद्धि को भी रेखांकित करते हुए स्पष्ट किया कि कर्मचारी अधिक से अधिक संख्या में बी एम एस को वोट करें और भारी मतों से विजयी बनावे ताकि वेज रिवीजन को
मजबूती के साथ प्रबंधन के सामने रखा जाए। वही बीएमएस के केंद्रीय नेता मल्लेश्वरम जी ने कुछ कर्मचारियों से संबंधित गहन मुद्दे भी उठाए और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में बीएमएस कर्मचारियों के साथ हमेशा जेनविन लड़ाई लड़ती रहेगी।
उन्होंने कामगार साथियों की नई भर्ती के लिए भी जोरदार आवाज उठाया है और आश्वासन दिया है कि परियोजना में जल्द ही कामगार कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी जिसमें आधी संख्या अनयंत्र और आधी संख्या स्थानीय विस्थापितों को रिजर्व करने का भी आश्वासन दिया है। पूरा विस्थापित परिवार जो परियोजना से प्रभावित है। मल्लेशम जी की बातों से प्रभावित होकर बी एम एस के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है।
सभा के अध्यक्षता कर रहे राकेश कुमार राय ने स्थानीय मुद्दों को उठाया और बताया कि किसी भी कर्मचारियों को कोई तकलीफ हो तो हमें स्वयं संपर्क करें उनके सहयोग के लिए हर समय खड़ा हूं। वही एसएन पाठक महामंत्री रिहंद इकाई ने भी कर्मचारियों को अश्वस्तय किया कि बीएमएस हमेशा उनके साथ खड़ी है सुख, दुख में आप कभी भी याद करें।
एस एन पाठक ने रेखांकित किया कि हम बातों से नहीं काम से दिलों को जीतने की कला जानते है। एनटीपीसी विंध्यानगर इकाई से आए हुए हमारे साथी राम जी अवस्थी ने भी अपने विचार व्यक्त किया और भारतीय मजदूर संघ की उपलब्धियों को उन्होंने कर्मचारियों के मध्य रखा। मंच का संचालन कर रहे अमित केसरी भी अपनी भाषा शैली से पूरी सभा को हर्षो उल्लास और उत्साह से ओत प्रोत कर रहे थे ।
इस मौके पर बीएमएस इकाई के सभी कार्यकर्ता गांगुली, चंदन, दे हरिओम मिश्रा, घनश्याम, बालमुकुंद, अजय और हमारे विस्थापित वरिष्ठ कर्मचारी राम लल्लू, राम जी, राम उग्रह, रामनिवास यादव, सियाराम भारती,जावेद, मयूर मित्तल, जितेंद्र, मनोज,ऋषिकांत, सालिक राम सहीत सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।












