उप स्वास्थ्य केंद्रों में वर्षों से जड़ा हुआं हैं ताला लाखों रुपए खर्च से बनें भवन खंडहर में तब्दील ग्रामीण परेशान…

उप स्वास्थ्य केंद्रों में वर्षों से जड़ा हुआं हैं ताला लाखों रुपए खर्च से बनें भवन खंडहर में तब्दील ग्रामीण परेशान…
सीधी सिहावल। जिले के सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत जितने भी उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं, ज्यादातर उप स्वास्थ्य केंद्रों में ताला ही लटकता हुआ नजर आता है। वहीं ग्रामीण स्तर पर मिलने वाली सुविधाएं ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही हैं। जांच हो या उपचार हो उसके लिए ग्रामीण स्तर से लेकर जिले स्तर तक 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला जाना पड़ता है।

स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविकता स्थिति
सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनाई गई है। परंतु जमीनी हकीकत जब देखेंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र हर गांव में खोला गया है।

परंतु इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है जहां पर लाखों की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र तो बनाया गया परंतु वहां पर ना तो कोई ANM और ना ही कोई CHO बैठता है,और ना ही कोई व्यवस्था है जिसका जीता जागता नमूना आप तस्वीर में देख सकते हैं।
जहां एक नहीं दो नहीं कई उप स्वास्थ्य केंद्रों का पोल खोल पोस्ट न्यूज़ के सिंहावल संवाददाता राजबहोर केवट के द्वारा भ्रमण कर ग्रामीणों से जायजा लिया गया तों ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वर्षों से ताला बंद है और हमेशा बन्द हीं रहता है।
वही जनप्रतिनिधियों की बात करें तो आए दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मीटिंग की जाती है परन्तु इस व्यवस्था पर कोई भी जनप्रतिनिधि किसी भी अधिकारी कर्मचारी को व्यवस्था बनाने का निर्देश देते हुए नहीं देखा जाता।
वही पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों से इस विषय पर जब बात की जाती है तो उनके द्वारा अपना पल्ला झाड़ दिया जाता है और गोल मटोल जवाब देकर अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आते हैं।
अब सवाल यह खड़ा होता है कि जब लाखों रुपए खर्च कर भवन का निर्माण किया जाता है तो विभाग को उसकी गाइडलाइन के अनुसार ANM एवं CHO को बैठने की व्यवस्था बनाई जानी चाहिए परंतु यह सब नहीं किया जाता है और केन्द्रों ताला जड़ दिया जाता है।
।। सिंहावल से राजबहोर केवट की रिपोर्ट ।।











