अवैध रेत से लदा ट्रैक्टर बरगवां पुलिस ने पकड़ा, मामला दर्ज

पोल खोल सिंगरौली
सिंगरौली जिले की बरगवां पुलिस लगातार क्षेत्र में चोरी छुपे चल रहे अवैध कारोबारों पर लगाम लगाने के लिए जुटी हुई है। जहां बीते बुधवार को पुलिस ने रेत से लदे हाईवा को जप्त कर कार्यवाही की थी, वहीं शुक्रवार की रात भी अवैध शराब ले जा रहे स्कॉर्पियो को पकड़ा था।
इसके अलावा शनिवार देर रात थाना क्षेत्र के ग्राम पचोर में अवैध रेत के कारोबार में लगे व्यक्ति पर कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया, वहीं रेत से लदे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है।
जानकारी अनुसार बीती रात बरगवां पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक बिना नम्बर का ट्रैक्टर वाहन का चालक सराव नदी से अवैध बालू लोड कर रहा है।
सूचना की तस्दीक करने हेतु पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं एसडीओपी गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना बरगवां प्रभारी निरी. मो. समीर द्वारा गठित पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की और घेराबंदी कर ग्राम पचोर में बिना नम्बर का ट्रैक्टर वाहन चेचिस क्रमांक TO53444560BH को पकडा।
जिसमें अवैध रेत (बालू) पाये जाने पर आरोपी सुधाकर प्रसाद दुबे पिता प्रकाश नारायण दुबे उम्र 20 वर्ष निवासी पचौर थाना बरगवां के कब्जे से 100 फीट अवैध रेत कीमती 5 हजार रुपये व बिना नम्बर का ट्रैक्टर वाहन कीमति 5 लाख रूपये जप्त किया। आरोपी को अपराध क्र. 556 / 2025 धारा 303 (2) ,317 ( 5 ) बीएनएस 130 / 177 एम. व्ही. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मो. समीर, सउनि वीरेन्द्र त्रिपाठी, प्रआर. संजय यादव, सुरेन्द्र भुजवा, आर. औरीश गुर्जर, प्रतीक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।












