Sidhi: हाथियों के तांडव से पीड़ित हुए परिवार से मिलने पहुंचे धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम दी सहायता राशि।

Sidhi: हाथियों के तांडव से पीड़ित हुए परिवार से मिलने पहुंचे धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम दी सहायता राशि।
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के कुसमी संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के गांजर पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवा एवं तिंनगी में अभी हाल में ही जंगली हाथियों ने अपने आतंक कई परिवार को बेघर कर दिया था,ऐसे बरसात के मौसम में परिवार काफी परेशान था जैसे ही सूचना धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम परिवार के बीच पहुंचे और परिवार को दुख सहानुभूति देते हुए परिवार को पांच ₹5000 की सहायता राशि दी है एवं उनके खाने की व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत को जिम्मेदारी सौपी है बता दें कि विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से बात करते हुए जल्द से जल्द उन्हें विस्थापन पैकेज का लाभ दिलाने की चर्चा की है इसके साथ-साथ हफ्ते हफ्ते में किस तरह की कार्यवाही वन विभाग करेगा यह पूरी जानकारी विधायक को अवगत कराने की बात वरिष्ठ अधिकारियों से विधायक ने की है वहीं परिवार को आश्वासन दिया है कि मध्य प्रदेश सरकार जो हर एक गरीब परिवार के साथ में है उन्हें उन सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा इसके संबंध में उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कुसमी के उपखंड अधिकारी से भी चर्चा की हैं ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीड़ित परिवार को विभाग से जल्द से जल्द कुछ न कुछ लाभ मिल सकता है।