निगमायुक्त ने नवजीवन विहार जोन में किया भ्रमण

सेमरा बाबा परिसर में व्यवस्था दुरूस्थ करने के दिया कड़ा निर्देश,सौरा नाला के चेनेलाइजेशन के लिए मांगा प्रस्ताव
पोल खोल सिंगरौली
नगर पालिक निगम सिंगरौली के निगमायुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे द्वारा प्रतिदिन सुबह वार्ड भ्रमण किया जा रहा है और स्वच्छता, निर्माण का निरीक्षण करते हुए नागरिकों से फीडबैक लिया जा रहा है। आज गुरूवार को सुबह आयुक्त ने प्रात: कालीन भ्रमण कर वार्ड 32, 31, 37 का निरीक्षण किया।
इस दौरान स्वच्छता, कचरा संग्रहण एवं परिवहन, सड़को, नालियों, बिजली संबंधित सुधार, सुलभ शौचालय को दुरुस्त करने, सड़क पर रखे निर्माण सामग्री के जब्ती संबंधित निर्देश दिए गए। सेक्टर नं.1 में सुलभ शौचालय में विजिट करते हुए लापरवाही को देखते हुए उन्होंने संविदाकार सुलभ इंटरनेशनल को कड़े रुख में अंतिम चेतावनी दी और नगर निगम द्वारा किए जा रहे भुगतान में 10 प्रतिशत कटौती करने का आदेश दिया। वार्ड 37 भ्रमण के दौरान आयुक्त ने सेमरा बाबा परिसर का निरीक्षण किया। जहां रोड की मरम्मत, कंपोस्ट पीट बनाने, बिजली व्यवस्था सही करने के लिए निर्देशित किया।
वार्ड 32 में नाले की सफाई व्यवस्था और चेनेलाजेशन के लिए योजना तैयार करने सहित शहर के पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए गंभीरता दिखाने को कहा और सौरा नाला के चेनेलाइजेशन के लिए प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, सहायक यंत्री दिनेश तिवारी व प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री पीके सिंह व अनुज सिंह, फायर व वाहन अधिकारी अजय सिंह, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह, आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला, बाबू नंदन, जगत वर्मा व अनिल बैस सहित अन्य मौजूद थे।