नए निरीक्षकों को मिली थानों की कमान,अभिषेक कोतवाली, रीता बहरी तो राकेश को मिली अमिलिया थाने की कमान।

नए निरीक्षकों को मिली थानों की कमान,अभिषेक कोतवाली, रीता बहरी तो राकेश को मिली अमिलिया थाने की कमान।
सीधी:- पुलिस अधीक्षक डॉ रवीन्द्र वर्मा द्वारा अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर आए निरीक्षकों को थानों की कमान सौंप दी है। जिसमें निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय को पुलिस लाईन से कोतवाली, राकेश बैश को पुलिस लाईन से अमिलिया,रीता त्रिपाठी को पुलिस लाईन से थाना बहरी,सुशीला साकेत को पुलिस लाईन से अजाक, उमाशंकर मिश्रा को पुलिस लाईन से थाना कुसमी एवं अरूण मिश्रा को अजाक से पुलिस लाईन भेजा है।
बिगत दिनो अमिलिया,कोतवाली एवं कुसमी के थाना प्रभारियों का जिले से बाहर स्थानांतरण हो गया था। अब नए थाना प्रभारियों को थानों की कमान सौंप दी गई है।जिसमे गुरुवार को कोतवाली,बहरी,अमिलिया व अजाक थाना प्रभारी द्वारा प्रभार ग्रहण कर लिया है।