सीधी
एक ही दिन में दो-दो मौतों ने जिले को झकझोर दिया : शिम्पी…

एक ही दिन में दो-दो मौतों ने जिले को झकझोर दिया : शिम्पी…
सीधी
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रवक्ता व सीधी जिला कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शिम्पी अग्रवाल ने कहा कि जिला अस्पताल में एक प्रसूता महिला की और एक घायल युवक की मृत्यु ने पूरे जिले को झकझोर दिया है।
स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता के कारण परिजनों को शव लेकर सड़कों पर उतरकर विरोध करना पड़ा। यह दृश्य किसी भी संवेदनशील समाज के लिए गंभीर शर्म और चिंता का विषय है। कांग्रेस पार्टी यह मानती है कि यह घटना केवल एक परिवार का दर्द नहीं,बल्कि प्रदेश की बिगड़ी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था और संवेदनहीन शासन की पोल खोलने वाला प्रमाण है।
श्रीमती अग्रवाल ने आगे कहा कि हमारी माँग है कि दोनों मामलों की उच्च स्तरीय जांच तुरंत कराई जाए। संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो। मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता अब यह सवाल पूछ रही है कि- क्या मध्यप्रदेश में आम नागरिक की जान की कोई कीमत नहीं बची ?
कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और जनता के न्याय के लिए हर स्तर पर आवाज उठाएगी।













