नाबालिग बालिका के साथ जघन्य कृत्य कर उसकी हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए : कमलेश्वर पटेल।

छिरौहीं में नाबालिक के परिजनों से विधायक कमलेश्वर पटेल मिले।
नाबालिग बालिका के साथ जघन्य कृत्य कर उसकी हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए : कमलेश्वर पटेल।
विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल आज सीधी जिले के ग्राम छिरौहीं
में पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
श्री पटेल ने कहा कि सीधी जिले सहित प्रदेश में बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ अपराधों में निरंतर वृद्धि हो रही है,प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिवस आदिवासी नाबालिक के साथ बलात्कार कर हत्या करना घोर निंदनीय व जघन्य अपराध है।
श्री पटेल ने पीड़ित के घर जाकर परिजनों से मिलकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की लापरवाही, असंवेदनशीलता एवं निष्ठुरता की निंदा की।
विधायक श्री पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश में हैवानियत की इंतेहा हो गई है। प्रदेश में यह मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है। इस अमानवीय घटना से वहां के लोगों में दशरथ व्याप्त हैं। भय के चलते ही पीड़ित के माता-पिता गांव से पलायन कर चुके हैं,गांव के आदिवासी भी वहां से पलायन कर रहे हैं।
शासन -प्रशासन के द्वारा पीड़ित परिजनों को अभी तक कोई आर्थिक सहयोग नहीं दिया गया है।
विधायक श्री पटेल ने शासन-प्रशासन से इकलौती आदिवासी बालिका के साथ जो अपराध हुआ है, उनके परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता के साथ न्याय प्रदान करने का आग्रह किया है।