सीधी

कृषि विभाग में किसानों को वितरित किया गया उन्नत किस्म के बीज…

कृषि विभाग में किसानों को वितरित किया गया उन्नत किस्म के बीज…
अमित श्रीवास्तव कुसमी

सीधी के विधान सभा क्षेत्र धौहनी के विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह,जनपद सदस्य भानू प्रताप सिंह, वीणा सिंह सावित्री पनिका बोनी प्रजापति एवं सरपंच भगवार चेतना सिंह सरपंच कुसमी चंद्रकली सिंह सहित सैकड़ों लोगो की उपस्थिति में सैकड़ो किसानों को उन्नत किस्म का सरसों मसूर अलसी गेहूं सहित अन्य किस्म प्रजाति के बीज नेताओं ने वितरित किया एवं दलहन तिलहन बीज के किट दिए है।

 

सभा को संबोधित करते हुए धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने किसानों से कहा कि
“उन्नत बीज वितरण योजना” विभिन्न सरकारी योजनाओं का एक समूह है जो किसानों को उच्च-गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराती है, ताकि कृषि उत्पादकता और किसानों की आय में वृद्धि हो सके। इन योजनाओं में किसानों को सब्सिडी पर बीज उपलब्ध कराना, विशेष रूप से लघु और सीमांत किसानों को लक्षित करना, और गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन और वितरण को बढ़ावा देना शामिल है। उदाहरण के लिए, मध्यप्रदेश में अन्नपूर्णा और सूरजधारा योजनाएँ अनाज, दलहन और तिलहन के उन्नत बीज प्रदान करती हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर अन्य योजनाएँ भी बीज अवसंरचना में सुधार और नई किस्मों को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं योजनाओं के मुख्य उद्देश्य किसानों को बीज उपलब्ध कराना है।

प्रभारी एसएडीओ ने जानकारी
कृषि विभाग कुसमी के प्रभारी एसएडीओ एसपी साकेत ने उपस्थित किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि अच्छे बीज एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजना किसानों तक पहुंचे किसान कृषि कार्य सुचारू रूप से किसानों का हो सके यही हमारा उद्देश है।

सब्सिडी प्रदान करना
उन्होंने बताया कि बीज की लागत पर किसानों को सब्सिडी देना, जैसे कि अनाज के बीज पर \(50\%\) और दलहन-तिलहन के बीजों पर \(60\%\) तक की सब्सिडी देना।आत्मनिर्भरता बढ़ाना: किसानों को अपने खेतों में बीज उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

उत्पादकता में सुधार
बेहतर और उन्नत किस्मों के बीजों के उपयोग से फसल की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार करना।
गुणवत्ता सुनिश्चित करना
प्रमाणित बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करना और बीज उत्पादन, प्रसंस्करण और गुणवत्ता नियंत्रण के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। कार्यक्रम में कृषि विभाग की तरफ से नवीन बागरी भदौरा, मेघ सिंह मीणा टमसार विष्णु मुकाती उमरिया राकेश सिसोदिया पोडी सौरभ जैन लुरघुटी ऋषभ राठवा भुइमाड राजकुमार केशलार एसपी साकेत कुसमी हिमांशी सिंह रौहाल सोनाक्षी वर्मा कुसमी सभी एईओ के साथ ग्रामीण जन किसान उपस्थित रहे।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button