सीधी
निर्माणाधीन रोड में खाद्यान्न से लदा ट्रक पलटा,बाल बाल बचा ड्राइवर।

निर्माणाधीन रोड में खाद्यान्न से लदा ट्रक पलटा,बाल बाल बचा ड्राइवर।
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत खाद्यान्न से ट्रक खाद्यान्न गोदाम कुसमी के पास पलट गया है बताया जा रहा है कि कुसमी से वंजारी नवीन रोड का निर्माण कार्य चल रहा है और बरसात के समय पर रोड ठेकेदार कच्ची रोड बनाकर छोड दिया है। जिसका अंदाजा ड्राइवर नहीं लग पाया और वाहन लेकर पलट गया मिली जानकारी के अनुसार वहां का क्रमांक यू पी 70 जी टी 0240 है।जो खाद्यान्न लेकर गोदाम कुसमी के पास पलट गया है हादसे में ड्राइवर एवं क्लीनर को हल्की छोटे आई हैं जिनका इलाज चल रहा है।और खाद्यान पूर खेत मे फैल गया है।