सीधी

फुटपाथ में दुकान लगाने को लेकर भिड़ीं महिलाएं,झूमाझटकी में गोद से गिरा मासूम…

फुटपाथ में दुकान लगाने को लेकर भिड़ीं महिलाएं,झूमाझटकी में गोद से गिरा मासूम…

 

सीधी
सीधी शहर के पुराने सोनांचल बस स्टैंड क्षेत्र में रविवार को दोपहर 3 बजे उस समय हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर दो महिलाएं आपस में गुत्तम-गुत्था हो गईं। विवाद इतना बढ़ा कि एक महिला दूसरी के बाल खींचने लगी। इस जोरदार झूमाझटकी के बीच दूसरी महिला की गोद में पकड़ा हुआ मासूम बच्चा सड़क पर गिर पड़ा।
गनीमत रही कि बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन घटना ने इलाके की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया।

तमाशबीन बने रहे लोग

हैरानी की बात ये रही कि घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने न तो विवाद शांत कराने की कोशिश की और न ही पुलिस को सूचना दी। करीब 30 मिनट तक सड़क पर हंगामा होता रहा, जिसके कारण यातायात भी बाधित रहा।

स्थानीय लोगों का आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुराना बस स्टैंड क्षेत्र फुटपाथी दुकानदारों की अवैध गतिविधियों का गढ़ बन चुका है। रोजाना ठेला, खोमचा और दुकानों के कब्जे को लेकर विवाद होते रहते हैं। जबकि ये पूरा क्षेत्र यातायात थाना के सामने है, फिर भी न तो पुलिस रोक-थाम करती है और न ही व्यवस्था सुधारने की कोशिश।

लोगों ने बताया कि फुटपाथ पर अवैध दुकानें और सड़क किनारे ठेले लगाने से आए दिन जाम की स्थिति बनती है। कई बार मारपीट और झगड़े की नौबत आ जाती है, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता से हालात बदतर होते जा रहे हैं।

उधर, पूरे मामले पर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मारपीट संबंधी कोई शिकायत अभी थाने में नहीं पहुंची है। आवेदन आते ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button