एनसीएल के दुधिचुआ क्षेत्र में ओबी डंप पर ड्रोन से की गई सीडबॉल ड्रॉपिंग

पोल खोल सिंगरौली / गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण विस्तार की दिशा में एक अभिनव कदम उठाते हुए एनसीएल के दूधिचुआ क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से परियोजना के ओबी डंप पर सीडबॉल ड्रॉपिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय पौधों की प्रजातियों से निर्मित सीडबॉल्स को ड्रोन की सहायता से ओबी डंप पर वितरित किया गया। यह पहल हरित आवरण को बढ़ाने के साथ पर्यावरण पुनर्स्थापन को भी प्रोत्साहित करेगी।
इस अवसर पर एनसीएल दूधिचुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री वी.के. सिंह, परियोजना अधिकारी श्री पी.के. त्रिपाठी, स्टाफ अधिकारी (खनन) श्री आर.के. मिश्रा, नोडल अधिकारी (पर्यावरण) श्री सावन खरे, तथा सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) श्री तनुज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम जिला पंचायत सिंगरौली द्वारा क्रियान्वित किया गया, जिसमें उपयोग किए गए सीडबॉल्स का निर्माण स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया गया था। इससे ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिला, जो सतत विकास और सामाजिक समावेशन की दिशा में एक सराहनीय कदम है।













