एक्सपायरी दवाइयाँ और ‘फर्जी डॉक्टर’ की करतूत उजागर,टिकरी के मेडिकल स्टोर पर बीएमओ की छापा : दुकान सील…

एक्सपायरी दवाइयाँ और ‘फर्जी डॉक्टर’ की करतूत उजागर,टिकरी के मेडिकल स्टोर पर बीएमओ की छापा : दुकान सील…
सीधी
जिले के मड़वास थाना अंतर्गत टिकरी में बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। सुबह करीब 9:30 बजे कृष्णा मेडिकल स्टोर पर अचानक हुई छापेमारी में कई गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं। मौके पर एक्सपायरी दवाइयों की बिक्री और अवैध रूप से मरीजों का इलाज करते पाए जाने के बाद विभाग ने मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।
छापेमार कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को दुकान से 20 से अधिक एक्सपायरी दवाइयाँ मिलीं, जिनका लोगों को वितरण किया जाना उनकी जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा गंभीर अपराध है। इससे भी बड़ी बात यह रही कि टीम ने मौके पर दो लोगों का इलाज चलते हुए पाया। जबकि नियमों के अनुसार मेडिकल स्टोर संचालक को केवल दवा बेचने की अनुमति होती है, इलाज करने या मरीज देखकर दवा लिखने का अधिकार केवल प्रमाणित डॉक्टर को होता है। इस प्रकार मेडिकल स्टोर में इलाज किया जाना कानून का स्पष्ट उल्लंघन है।
कार्रवाई के दौरान बीएमओ डॉ. संदीप शुक्ला स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार ऐसी कार्रवाइयाँ कर रहा है ताकि मेडिकल क्षेत्र में फैली अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके और लोगों में कानून पालन को लेकर जागरूकता व भय दोनों बने।
डॉ. शुक्ला ने कहा कि- मरीजों की जान से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं। जिन्हें दवा बेचने का अधिकार है, वे सिर्फ दवा ही बेचें और जिन्हें इलाज करने का अधिकार है, वही इलाज करें। भूमिकाओं का उलटफेर लोगों की जान खतरे में डालता है। प्रशासन ऐसे मामलों में सख्ती जारी रखेगा।













