सरकार के वादा खिलाफी को लेकर जारी है यात्रा –रवि दत्त सिंह,पत्रकार वार्ता में केंद्र व प्रदेश सरकार को कोसते नजर आए किसान नेता।

सरकार के वादा खिलाफी को लेकर जारी है यात्रा –रवि दत्त सिंह,पत्रकार वार्ता में केंद्र व प्रदेश सरकार को कोसते नजर आए किसान नेता।
संजय सिंह मझौली
किसान विरोधी तीन काले कानून के विरोध में 1 वर्ष से भी ज्यादा समय तक किसान लगातार आंदोलन करते रहे तब जाकर केंद्र सरकार द्वारा किसान संगठनों के साथ समझौता किया था जिसमें कई वादा किए गए थे लेकिन सरकार द्वारा वादा खिलाफी की गई है जिसको लेकर पूरे मध्य प्रदेश में किसान मजदूर बचाओ यात्रा जारी है उक्त बातें किसान मजदूर बचाओ यात्रा के नेतृत्व कर्ता एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रवि दत्त सिंह के द्वारा पत्रकार वार्ता में कही गई।
बताते चलें कि यात्रा का पड़ाव जनपद क्षेत्र मझौली के ग्राम ताला था जहां 12 अक्टूबर को किसान नेताओं द्वारा पत्रकार वार्ता की गई।इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन काले कानून लाए गए तब 2017 में 80 किसान संगठन एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से 13 महीना तक दिल्ली में आंदोलन किया गया उस दौरान केंद्र सरकार द्वारा समझौता के तहत वादा किया गया था जिसमें हम किसानों की मांग थी कि एम एसपी का गारंटी कानून लागू किया जाए।जिन किसानों के खिलाफ आंदोलन के दौरान मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस किए जाएं। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू की जाए ऐसे और कई बिंदु थे लेकिन वादा के बावजूद हम किसानों की मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई इसलिए 40 दिनों की यह यात्रा की जा रही है जो पूरे प्रदेश में कई जिले एवं तहसील से होकर गुजरेगी।ओम प्रकाश राजोरिया प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मजदूर महासंघ के द्वारा कहा गया कि यह यात्रा 3 अक्टूबर को भोपाल से रवाना हुई है जो 40 दिन बाद 11 नवंबर 2023 को सीहोर में समारोह पूर्वक संपन्न की जाएगी।। यात्रा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा (कक्का जी) के नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष नारायण खेरवा के संयोजन में शुरू की गई है लेकिन स्वास्थ्य कारणों से दोनों नेता यहां मौजूद नहीं है आगे की यात्रा में शामिल होंगे ।यात्रा के उद्देश्य पर कहा गया कि किसान मजदूर में जागरूकता पैदा करना अपने अधिकारों के लिए किस तरह संघर्ष और लड़ाई की जानी चाहिए जिसको लेकर यात्रा जारी है। एक अन्य नेता के द्वारा कहा गया प्रदेश में कई जगह किसान मजदूरों के साथ शोषण हो रहा है जबरन भूमि ग्रहण किया जा रहा है आपके जिले सीधी अंतर्गत ग्राम मूसामूड़ी में फर्जी भूमि अधिग्रहण को निरस्त करने को लेकर 26 दिनों से किसान भूख हड़ताल कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगता है जिससे साफ जाहिर है कि यह सरकार किसान मजदूर की नहीं बल्कि उद्योगपतियों की सरकार है इस तरह मुद्दे पूरे प्रदेश में हैं उनको भी इस पदयात्रा के माध्यम से शामिल कर जहां उचित प्लेटफार्म मिलेगा वहां सामूहिक रूप से पूरे मुद्दों को उठाया जाएगा और इन सब का संकलन पदयात्रा के माध्यम से ही संभव है इसलिए पदयात्रा की जा रही है। पदयात्रा में प्रमुख रूप से शामिल किसान नेताओं में शोभाराम भलावी प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश,ओम प्रकाश राजौरिया प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश, ठाकुर बहादुर सिंह प्रदेश संगठन मंत्री, मनमोहन सिंह रघुवंशी प्रांत अध्यक्ष मध्य भारत,मुरार सिंह संयोजक उत्तराखंड, गोपाल पाटीदार संगठन मंत्री मध्य भारत, राजबल्लभ सिंह प्रभारी बिहार, प्रदेश लक्ष्मी नारायण वर्मा संगठन मंत्री नर्मदा पुरम, नंदराम गूजर संगठन मंत्री खरगोन,ददन सिंह अध्यक्ष जिला सीधी, द्वारिका प्रसाद बैस उपाध्यक्ष जिला सीधी, रणजीत सिंह तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष मझौली, घनश्याम दीक्षित प्रवक्ता मझौली, अखिलेश सोनी उपाध्यक्ष, महादेव बैस अध्यक्ष ग्राम इकाई ताला, श्रवण कुमार दीक्षित मंत्री ताला सहित काफी तादाद में ग्रामीण किसान मजदूर शामिल रहे।
किसान मजदूरों ने ली संघ की सदस्यता
इस दौरान कई क्षेत्रीय किसान एवं मजदूरों के द्वारा किसान मजदूर महासंघ की सदस्यता ग्रहण कर संघ के रीति नीति एवं सिद्धांत के तहत काम करने का संकल्प लिया। अंत में ग्राम ताला में आयोजित कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद बैस के द्वारा यात्रा में शामिल किसान नेताओं का एवं क्षेत्रीय किसान मजदूर एवं ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए कहा गया कि संगठन के द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उसे ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।