क्राइमसीधी

गांजा के हरे पौधों के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार।

गांजा के हरे पौधों के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार।

संजय सिंह मझौली
थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम करमाई से एक व्यक्ति को गांजा के हरे पौधों के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसके संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है जिसमें कहा गया है कि दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी कुसमी रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मझौली उप निरीक्षक दीपक सिंह बघेल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर ग्राम करमाई में दीनदयाल बैगा के आंगन में बाड़ी के किनारे गांजा के कई पेड़ लगे होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना की तस्दीक करने पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी दीनदयाल बैग उर्फ तमूरा पिता विशंभर बैगा उम्र लगभग 60 वर्ष साकिन करमाई के घर के आंगन में 4 नग गांजा के हरे एवं बड़े-बड़े पेड़ बरामद हुए जिनका कुल वजन 16.200 किलोग्राम जप्त किए गए। आरोपी उक्त कृत्य का 8/ 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक पी एल टांडिया, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र बागरी, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह पाटले, आरक्षक उमेश चौहान, आरक्षक राजू उइके का अहम योगदान रहा।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page