छत्तीसगढ़ का कोयला गोरबी में खपाया जा रहा

मिलावट करने की बनाई जा रही योजना,कोल माफिया सक्रिय
पोल खोल सिंगरौली
एनसीएल परियोजना ब्लॉक-बी क्षेत्र के गोरबी में गुप-चुप तरीके से छत्तीसगढ़ का कोयला का अवैध तरीके से एक जगह भण्डारण किये जाने की इन दिनों चर्चाएं जोर-शोर से है। हालांकि इस मामले में पुलिस अभी पूर्व की तरह अभी भी बेखबर है। बताया जा रहा है कि एक पूंजीपति कोल माफिया कोयले में मिलावट करने का जुगाढ़ रच रहा है। जिसकी तैयारी भी अंदर-अंदर चल रही है।
गौरतलब हो कि गोरबी चौकी पुलिस क्षेत्र कोयला, डीजल चोरी के मामले में हमेशा से सुर्खियों में रहा है। इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। सूत्र बता रहे हैं कि इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रांत से मिलावटी कोयला का परिवहन कर गोरबी में एक जगह अवैध तरीके से भण्डारण किया गया है। जहां बड़े कोल कारोबारी उक्त कोयले को गुप-चुप तरीके से निकालने की योजना बनायी जा रही है। अभी कोल माफिया अंधेरे में शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहा है। वहीं आरपीएफ के साथ-साथ गोरबी पुलिस भी पहले की तरह इस मामले में बेखबर है।
पुलिस के कानों तक बात कई दिनों से पहुंची हुई है। लेकिन पुलिस अवैध कोयला भण्डारण के पतासाजी करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है इसके पीछे कारण क्या है वह किसी से छुपा हुआ नही है। फिलहाल गोरबी क्षेत्र में कोयले के अवैध भण्डारण को लेकर सक्रिय कोल माफिया के कामकाज को लेकर इन दिनों तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। वहीं पुलिस के साथ-साथ आरपीएफ उक्त मामले में अंजान बनकर मौन धारण करना कहीं न कहीं सवालों को पैदा कर रहा है।