लोक अदालत से करायें निपटारा राजीनामा योग्य प्रकरणों का :डीजे

लोक अदालत 9 दिसम्बर को, अधिवक्ताओं एवं बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
आगामी नेशनल लोक अदालत 9 दिसम्बर के कियान्वयन के लिये प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिरण आर एन चंद की अध्यक्षता में क्लेमेंट अधिवक्तागण एवं इश्योरेंस कंपनी के अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित की गई।उक्त बैठक में जिला न्यायाधीश सुशील कुमार, आत्माराम टाक एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन उपस्थित रहे।
प्रधान जिला न्यायाधीश आरएन चंद ने बैठक दौरान समस्त अधिवक्ताओं से एवं बीमा कंपनी प्रतिनिधित्व से राजीनामा योग्य प्रकरणों विशेषकर क्लेम के प्रकरणों को अधिक से अधिक चिन्हित करते हुये आगामी लोक अदालत के समक्ष प्रस्तुत कर सुलह व समझौते के माध्यम से निराकरण करवाये जाने संबंधी निर्देश दिये।
आर एन चंद ने कहा कि अधिवक्ताओं द्वारा पक्षकारों को लोक अदालत के लाभ के बारे में बताया जाकर उनसे उनके राजीनामा योग्य एवं ऐसे प्रकरण जिनमें अनावश्यक ही धन एवं समय का व्यय होता है। उनको लोक अदालत के माध्यम से निपटारा करवाया जाकर न्यायालय में अनावश्यक लबित प्रकरणों में कमी लायी जा सकती है।
आरएन चंद द्वारा क्लेमेंट अधिवक्तागण एवं इंश्योरेंस कंपनी के पदाधिकारियों एवं उपस्थित समस्त अधिवक्ताओं से लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अपने-अपने स्तर पर प्रयास किये जाने का आह्वान किया गया है। बैठक दौरान क्लेमेंट अधिवक्ता एवं कंपनी के अधिवक्ता एवं नेशनल इश्योरेन्स कंपनी की प्रतिनिधित्व उपस्थिति में कुछ मामलों में राजीनामा किये जाने हेतु सहमति दी गई।
बैठक के दौरान क्लेमेंट अधिवक्ता एसपी सिंह, एके सिंह परिहार, प्रवीण कुमार गौतम, प्रवीण कुमार मिश्रा, हरमीत सिंह, यूडी द्विवेदी, नसीम आलम, बीके शाहबाल, अनिल सिंह परिहार, मनोज सोनी, एसपी शाह, रामाधीन शाह, राजीव प्रसाद शाह के साथ ही न्यू इंडिया इश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।