सीधी

सारा दिन ठिठुरता रहा पूरा जिला,शीतलहर के आगोश में समूचे जिले का आलम…

सारा दिन ठिठुरता रहा पूरा जिला,शीतलहर के आगोश में समूचे जिले का आलम…

ठिठुरन दूर करनें अलाव का सहारा ले रहे लोग…

 

सीधी : पूरे जिले भर में इन दिनों अहिमक जाड़ पड़ रही है, बीते कई दिनों से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त दिखाई देने लगा है।
नववर्ष के आगाज के साथ ही शीतलहर ने भी अपनी दस्तक दे दी है। कल रविवार के दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। लोगों को उम्मीदें थीं कि दोपहर तक सूर्यदेव के दर्शन होने से ठिठुरन भरी गलन से राहत मिलेगी लेकिन सूर्यदेव के दर्शन दिन भर नहीं हुए और लोग ठिठुरन भरी गलन से परेशान दिखे।

 

गलन भरी ठंड से बचने के लिए जो घर में मौजूद थे वो गर्म कपड़ों के सहारे ठंड का असर दूर करनें का जतन करते रहे। वहीं कुछ लोग अलाव के सहारे ठिठुरन दूर करनें का प्रयास करते रहे। ठिठुरन भरी गलन का कहर शुरू हो जाने से सबसे ज्यादा परेशानी ऐसे लोग हो रहे हैं जो घर से कार्य के सिलसिले में सुबह ही निकलते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के हालत तो ये हैं कि सिंचाई के चलते वहां और भी ज्यादा ठंड और गलन बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में रात 10 बजे के बाद ही कोहरे का प्रकोप शुरू हो जाता है। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही काफी प्रभावित हो रही है।

 

कई जगह कोहरे का भी प्रकोप

इन दिनों जारी ठिठुरन के साथ कोहरे का भी असर कई जगहों पर रात को दिखाई देने लगा है जिसके कारण से भारी मालवाहकों के चालकों को काफी धीमी रफ्तार से चलना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा एवं ठंड का ज्यादा असर है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों की सिंचाई का कार्य भी चलने के कारण यहां शाम ढ़लते ही भारी गलन शुरू हो जाती है। जिसका असर धूप निकलने तक रहता है।

कोहरे के प्रकोप के कारण कल सूर्यदेव के दर्शन दिनभर नहीं होने से लोग शीतलहर से ठिठुरते नजर आए। दरअसल इस वर्ष नव वर्ष के पूर्व तक ठंड का असर शहरी क्षेत्रों में कम था। ग्रामीण क्षेत्रों में शाम ढ़लने के बाद ठंडक ज्यादा बनी हुई थी। वहीं दिन में कड़ाके की धूप खिलने के कारण लोगों को ठंड नहीं मालूम पड़ रहा था। नव वर्ष के आगाज के साथ ही सीधी जिले में भी अचानक शीतलहर का प्रकोप और कोहरा शुरू हो जाने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

 

चर्चा के दौरान कुछ लोगों ने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जो कि घर से बाहर काम के सिलसिले में रहते हैं। घर में रहने वाले लोगों को राहत है। सबसे ज्यादा दिक्कतें खुले आसमान के नीचे अपना व्यवसाय करनें वाले फुटपाथी कारोबारियों को हो रही है।
चर्चा के दौरान कुछ फुटपाथी कारोबारियों ने कहा कि उनकी मजबूरी है इसी वजह से ठिठुरन भरी गलन में वह सुबह से लेकर देर शाम तक खुले आसमान के नीचे अपना व्यवसाय कर रहे हैं।
कल सीधी नगर का तापमान अधिकतम 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page