खबर सिंगरौली के नगर निगम क्या हो रहा है।

खबर सिंगरौली के नगर निगम क्या हो रहा है।-
क्या नगर निगम में उड़ाई जा रही है नियमों की धज्जियां !जो पद के काबिल नहीं हैं,
उनकोकई पदों कई वार्डो की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से नवाजा गया ?
क्या टाइम कीपर कर रहे हैं स्टोर में आये सामानों के गुणवत्ता की जांच ,
गली चौराहों में बना यह बड़ा सवाल
कई अनुभवी अफसरों को किया गया है लूप लाइन !
कुछ खास अफसरों ने नए साहब को किया है, गुमराह नए आयुक्त साहब को है
शहर को महानगर बनाने के तर्ज पर काम करने का जज़्बा
लेकिन राजनीतिक दबाव और दो लोगों के इशारे पर दनादन हर जगह पास होती जा रही हैं
फाइलें निर्माण कार्यो की गुणवत्ता भी बनी मज़ाक !
लेकिन खास अफसरों के नोटशीट को कौन रोकेगा !
बड़ा सवाल यही है , खास अफसर को नाराज करने का मतलब साहब से पंगा लेना!
नगर निगम में 4 महीने से चल रहा एक दूसरे से पद और वार्ड छीनने का सिलसिला
जनता के हित हो रहे हैं प्रभावित ?