पुलिस अधीक्षक द्वारा कोयला ट्रांसपोर्टरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश

कोयला परिवहन संचालको पर सख्ती दिखते हुए श्री राहुल कुमार सैयाम द्वारा एसडीओपी कार्यालय देवसर में की बैठक-
सिंगरौली, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अनुभाग देवसर क्षेत्र में कोल परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों का एसडीओपी देवसर, श्री राहुल कुमार सैयाम द्वारा एसडीओपी कार्यालय देवसर में बैठक ली गई।
बैठक में सभी ट्रांस्पोर्टरो को वाहनो के सभी दस्तावेज रखने, प्रत्येक वाहन में जीपीएस लगाने, टीपी के साथ कोल परिवहन करने, निर्धारित रुट से ही कोल परिवहन करने,एनजीटी के नियमों का पालन करने, ओवर लोडिंग वाहन के साथ परिवहन न करने के सम्बन्ध में समझाईस दी गई
साथ ही सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के लिए अपने अपने वाहन चालकों को यातायात नियमो का पूर्ण रुप से पालन करते हुए। वाहनो को चलाने के लिए दिशानिर्देश देने के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा यदि किसी वाहन को नियम विरुद्ध पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।