बड़ी खबरमध्य प्रदेश
M.G.M. के कार्यो का निरीक्षण करने आए विश्व बैंक के सदस्य

इस निरीक्षण में विश्व बैंक से तीन सदस्यो की आई टीम –
इंदौर, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एएमआर और जूलोसिस प्रोजेक्टस के काम का निरीक्षण करने के लिए विश्व बैंक से तीन सदस्यो की टीम आई।
वर्ल्ड बैंक से डॉ. डेविड और डॉ. लंग बू के साथ वर्ल्ड बैंक के भारतीय संयोजक डॉ. दिनेश नायर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), नई दिल्ली से डॉ. मधुमिता ने विभाग का निरीक्षण किया।
माइक्रोबायोलॉजी विभाग में किये जा रहे कार्यों की जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ. शशि गांधी, डॉ. अनीता मूथा, डॉ. मनीष पुरोहित, डॉ. अखिलेश प्रताप सिंह तोमर और डॉ. इला श्रीवास्तव बाजपाई ने दी । टीम ने प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए इसमें आ रही कठनाई की जानकारी ली।