बड़ी खबर

रात्रि पहर में अचानक घुसे हाथि,ग्रामीणों ने मशाल जलाकर खदेड़ा

कोरबा जिला अंतर्गत लेमरू रेंज के रफ्ता बस्ती में अचानक रात्रि पहर में आ पहुंचे 26 हाथियों के दल –

कोरबा, वनमंडल कोरबा जिला अंतर्गत लेमरू रेंज के रफ्ता बस्ती में अचानक रात्रि पहर में आ पहुंचे 26 हाथियों के दल ने उत्पात मचाकर घर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन इसकी सूचना समय पर मिल जाने से वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों के साथ मिलकर उत्पाती हाथियों को मशाल जलाकर खदेड़ा गया। खदेड़े जाने पर हाथियों के दल ने जंगल का रूख किया और ग्राम विमलता पहुंच गए। वर्तमान में हाथियों का यह दल यहां के जंगल में विचरण कर रहा है। वन विभाग हाथियों की निगरानी करने के साथ ही आसपास के गांवों में मुनादी भी करा रहा हैं।

37 हाथियों का दल कुदमुरा रेंज के ग्राम गुरमा व सिमकेंदा क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से डेरा डाले हुए है। इसमें से 26 हाथी ग्राम गुरमा तथा 11 हाथी ग्राम सिमकेंदा में सक्रिय थे। 26 हाथियों का दल ग्राम गुरमा से आगे बढ़ा और जंगल ही जंगल होते हुए रात्रि 1 बजे के लगभग ग्राम कुदमुरा व पसरखेत रेंज की सीमा को पार कर ग्राम लेमरू में प्रवेश कर गया।

निकट ही स्थित रफ्ता बस्ती में घुसने के साथ ही उत्पात मचाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच हाथियों की चिंघाड़ सुनकर ग्रामीण जागे और बड़ी संख्या में हाथियों को बस्ती में घुसा देख सहम गए। सहमे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।

लेमरू रेंजर जयनाथ गोंड़ के निर्देश पर विभाग का अमला रफ्ता गांव पहुंचा और हाथियों को मशाल जलाकर खदेड़ने कार्यवाही की। खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया, तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस कार्य में विभाग ने ग्रामीणों की भी मदद ली। उधर ग्राम सिमकेदा में मौजूद 11 हाथी भी आगे बढ़कर ग्राम गुरमा पहुंच गए हैं।

हाथियों के दोनों ही दल ने संबंधित क्षेत्रों में फसल को भी तहस-नहस किया है, जिसका आंकलन विभाग की ओर से किया जा रहा है। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में घूम रहे बड़ी संख्या में हाथियों का दल दो झुंड में बंटने के साथ ही कापा नवापारा व मड़ई क्षेत्र पहुंच गया हैं।

कोरबा वनमंडल में भी शुरू हुआ लूज तारों का सर्वे-

इस बीच कोरबा वनमंडल में भी जंगल से होकर गुजरे बिजली के लूज तारों का सर्वे शुरू कर दिया गया है। पीसीसीएफ के निर्देशानुसार डीएफओ पी. अरविंद ने सभी रेंज के अफसरों को क्षेत्र के जंगलों में लूज विद्युत तारों की सूची बनाकर तत्काल सौंपने को कहा है |

ताकि बिजली विभाग को इसकी जानकारी देकर तत्काल इन तारों को दुरुस्त कराया जा सके और क्षेत्र में विचरणरत हाथियों को संभावित नुकसानी से बचाया जा सके। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में करंट प्रवाहित लूज तार के संपर्क में आने से एक दंतैल की मौत के बाद सर्वे का आदेश जारी किया गया है।

अधिकारियों के आदेशानुसार कोरबा वनमंडल के बालकोनगर, लेमरू, कुदमुरा, कोरबा, पसरखेत तथा करतला में वन विभाग का स्टाफ सर्वे में जुटा हुआ है। कटघोरा वनमंडल में पहले ही ऐसे तारों की सूची बनाई जा रही हैं।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page