महिला बाल विकास विभाग ने रोका बालविवाह,17 वर्ष की उम्र में हो रही थी लड़की की शादी।

महिला बाल विकास विभाग ने रोका बालविवाह,17 वर्ष की उम्र में हो रही थी लड़की की शादी।
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के कुसमी महिला एवं बाल विकास विभाग कुसमी द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर बाल विवाह रोकने की कार्रवाई की गई।
परियोजना अधिकारी मानकुमारी पनाडि़या ने जानकारी देकर बताया बताया कि दिनांक 12/12/ 2023 को ग्राम गोतरा में बाल विवाह होने की सूचना के आधार पर जांच की गई जहां उपस्थित ग्राम वासियों व परिजनों से पूछताछ की गई जिसमें पाया गया रामनाथ साहू अपनी पुत्री का विवाह कर रहे है, तब पुत्री की अंकसूची व आधार कार्ड में विभाग ने पाया कि जन्मतिथि 6/3/2006 है। जिसकी उम्र 17 वर्ष 8 माह है जो बाल विवाह की श्रेणी में आता है तब माता-पिता परिजनों को सरपंच फूलबाई पनिका व अन्य ग्राम वासियों की उपस्थिति में बाल विवाह अधिनियम के बारे मे परिवार को जानकारी दी गई एवं बाल विवाह के संबंध में होने वाली कार्यवाही के संबंध मे जानकारी भी दी गई वही माता-पिता को समझाइस दी गई कि पुत्री का विवाह 18 वर्ष आयु पूर्ण होने के बाद ही विवाह करना है । समझाइस के बाद वो मान गये और आयु पूर्ण होने के बाद विवाह करने की सहमति दी गई है। उसे दौरान भाजपा नेता इंद्रप्रकाश गुप्ता छोटे,हल्का पटवारी,पुलिस स्टाफ से भूपेश कर्चूली,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना मिश्रा बिंदू साकेत प्रेमलता सिंह श्याम कली साकेत सहित अन्य ग्रामीण की मौके पर उपस्थित थे जहां सभी की उपस्थिति में परिवार के लोगों ने 18 साल की आयु पूर्ण होने के बाद ही शादी करने की बात कही है।