भक्त प्रहलाद की भक्ति मानव जाति के लिए अनुकरणीय–व्यासपीठ…

भक्त प्रहलाद की भक्ति मानव जाति के लिए अनुकरणीय–व्यासपीठ…
कथा के तीसरे दिन भक्त प्रहलाद प्रसंग का दिया गया व्याख्यान…
संजय सिंह सीधी मझौली
भक्त प्रहलाद की भक्ति आज भी मानव जाति के लिए प्रासंगिक एवं अनुकरणीय है जिससे समाज को संदेशा मिलता है कि निर्मल मन और विश्वास के साथ भगवान के प्रति समर्पण हो जाना फिर उस भक्त के संरक्षक,प्रेरक खुद भगवान हो जाते हैं, उक्त प्रसंग जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम ताला में रामचंद्र निर्मला तिवारी के आवास पर उनकी माता बेटीबाई तिवारी पति स्व कौशल प्रसाद तिवारी के मरणोपरांत वार्षिक स्मृति में आयोजित भागवत कथा पुराण यज्ञ के तीसरे दिन व्यास पीठ से कथा प्रवक्ता कुलगुरु के बाबा स्व राम सरण शास्त्री एवं गुरु रमाकांत मिश्रा(महराज) के पुत्र आचार्य पवन भाई मिश्रा श्री धाम वृंदावन व तपोधम चित्रकूट के द्वारा भागवत प्रसंग में बताया गया।

कथा में नरसिंह भगवान का अवतार, हिरणाकश्यप बध,भक्त प्रहलाद को वरदान का प्रसंग विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रहलाद ने अपने क्रूर पिता के सदगति का वरदान मांगा।कथा संगीत के तर्ज पर हो रही है जहां भागवत के साथ भजन, स्तुति सुरताल के साथ प्रस्तुत किया जाता है जहां श्रद्धालु भागवत ज्ञान गंगा में शामिल होकर श्रवण पुण्य अर्जित कर रहे हैं।संगीत मंडली में आर्गन में नंदकिशोर,हारमोनियम में महेश गौतम,तबला में राम जी एवं पैड में संतोष अपने प्रस्तुति देते हैं। कथा का शुभारंभ आज 4 नवंबर मंगलवार से हुआ है जिसका समापन 10 नवंबर 2025 एवं हवन एवं भंडारा का कार्यक्रम 11 नवंबर को निर्धारित किया गया है।
कथा प्रवचन का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम तक नित्य जारी रहेगा।कथा के तीसरे दिन प्रमुख रूप से महादेव गुप्ता मेड़रा,देवमणि बैश से नि शिक्षक,देवेश द्विवेदी शिक्षक,भइयालाल बैश,नागेंद्र द्विवेदी शिक्षक सेमरिया,ओमप्रकाश द्विवेदी,गजेंद्र बैश,शिव प्रसाद बैश पूर्व उपसरपंच ताला,तेज भान नापित,बीरेंद्र द्विवेदी,नागेंद्र द्विवेदी,दिनेश तिवारीआदि उपस्थित रहे।











