सीधी
बल्कर के चपेट में आने से दूसरे बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत,पहले बाइक सवार की घटना स्थल पर ही हो चुकी है मौत।

बल्कर के चपेट में आने से दूसरे बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत,पहले बाइक सवार की घटना स्थल पर ही हो चुकी है मौत।
सीधी
बल्कर चालकों के स्पीड पर लगाम न लगने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती जा रही हैं। इसी तारतम्य में बहरी में भी एक हादसा सामने आया है जिसमें बल्कर चालक की चपेट में बाइक चालक सवार में एक की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से रीवा रेफर हुआ था जिसकी दूसरे दिन मौत होने की जानकारी मिली है।
जिले के बहरी थाना अंतर्गत बड़ी घटना निकलकर सामने आई है जहां बल्कर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई और एक को सीधी जिला चिकित्सालय से रीवा रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार यादव और शक्तिमान यादव दोनों बाइक से झोंखों से पोखरा जा रहे थे तो लगभग 8.30 बजे के लगभग दोनों सुनहरा पुल के पास पहुंचे तो बलकर ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें शक्तिमान यादव की मौत स्पॉट पर ही हो गई और कृष्ण कुमार यादव की हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर थी जिसे जिला चिकित्सालय में लाया गया यहां पर प्राथमिक इलाज देने की कोशिश की गई फिर भी हालत गंभीर होने के कारण यहां से रीवा रेफर कर दिया गया। शक्तिमान यादव देवसर थाना अंतर्गत झोंखो और कृष्ण कुमार यादव जोगी बहरा के निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बल्कर को पकड़ लिया गया गया है पर ड्राइवर फरार है। इसमें बल्कर वाले की गलती बताई जा रही जहां युवक के द्वारा हेलमेट भी पहना गया था उसके बाद भी इतनी बड़ी घटना हो गई।