उतर प्रदेशबड़ी खबर

सांसद जी ने जनता की समस्याओं को सुन जल्द निदान कराने का दिया भरोसा

चुनाव जीतने के बाद पहली बार बीजपुर पहुंचे क्षेत्र में जनता जनार्दन का जताया आभार

पोल खोल पोस्ट

बीजपुर,,सोनभद्र।गुरुवार को बीजपुर पुनर्वास डोडहर मोड़ पर सांसद छोटेलाल खरवार जनता दरबार के कार्यक्रम में पहुंचे। पहुंचते ही क्षेत्रीय लोगों ने जिंदाबाद का नारा लगाकर जोश भर दिया।

कार्य क्रम की अध्यक्षता कर रहे सबसे पहले सांसद जी का सम्मान समारोह में डा0 गिरजाशंकर पाण्डेय ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात बारी-बारी से ग्राम प्रधान व कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।

तदोपरांत जनता की समस्याओं को सुनने के बाद सांसद जी ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया की हम बीजपुर, डोडहर, सिरसोती के गांवो में बिजली व्यवस्था में सुधार, सड़क , नाली , ड्रेन व सामुदायिक शौचालय का नवनिर्माण साफ सफाई और युवकों को विभिन्न कंपनियों सहीत एनटीपीसी के अनेक विभागो में स्थानीय युवकों को रोजगार मुहैया कराने, उच्च शिक्षा व्यवस्था विस्तार व डोडहर गेट से चार पहिया वाहनों का आवागमन आदि मुद्दे को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन से वार्ता कर पहल कर निदान कराने का कार्य हम करेंगे।

साथ ही बीजपुर बखरिहवा मुख्य मार्ग जो फिलहाल सड़क गढ्ढो में तब्दील होने के कारण कितने लोगो की जान चली गई इस मुददे को लेकर जिलाधिकारी महोदय, पीडब्ल्यूडी विभाग से वार्ता कर जल्द नव निर्माण के लिए वार्तालाप करेगे। नही तो में संसद सत्र में इन समस्याओं को लेकर आवाज उठाएंगे।

वही सभा में सिरसोती, बीजपुर व डोडहर के पुनर्वासित सड़क मार्ग से राख परिवहन में लगे हाईवा, ट्रेलर आदि वाहनों का आवागमन बंद हो उड़ रहे राख व वाहनों के आवागम से लोगो का जीना दुश्वार है यह मुद्दा जोर शोर से उठा लोगो का कहना था कि लोग राख प्रदूषण से जीना हराम हो गया है। इस अवसर पर बालगोविंद यादव, देवदास, ग्राम प्रधान के0पी0 पाल , विजय सिंह गौड़, बद्री प्रसाद, रामसजीवन भारती , इजाजत शेख, नेमना प्रधान प्रतिनिधी राधेश्याम पूर्व प्रधान शिवकुमार सिंह ,श्री राम , भागीरथी, व राम बरन, रतन , उस्मान खान सहित सैकडो की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य जरहा केदार यादव ने किया।इस दौरान लोगो को आस्वस्त किया की आप लोगो की समस्या अब हमारी समस्या है। इसका निराकरण सांसद जी अवश्य कराएंगे। जिससे यहा के युवकों को रोजगार के लिए अन्यंत्र पलायन न करना पड़े।

यहां के लोगो की जमीन जायदाद देकर रोजी रोटी के लिए यहां के युवक दर-दर भटक रहें है। और एनटीपीसी के अधिकारि अपने चहते को काम पर रखवा देते है। और यहां के लोगो को पता भी नही चलता ऐसे स्थानीय विभिन्न समस्याओं को लेकर उन्होंने अतिथि गृह में प्रबंधन से वार्ता कर निदान करने को कहा। सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह दलबल के साथ मौजूद रहे।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button