सीधी

तो क्या नवागत नगर निरीक्षक को नहीं है जानकारी क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार की..?

तो क्या नवागत नगर निरीक्षक को नहीं है जानकारी क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार की..?

एक दिन पहले सिहावल चौकी अंतर्गत अवैध रेत का परिवहन करते पकड़ा था ट्रैक्टर, सोन घड़ियाल की टीम ने की थी कार्रवाई।

दूसरा मामला अवैध रेत परिवहन करते हुए अमिलिया पुलिस ने पकड़ा ट्रैक्टर।

पुलिस के सामने ट्रैक्टर चालक इंजन लेकर हुआ फुर्र,दर्शक बनकर देखते रही पुलिस।

सीधी। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के द्वारा जिले के कई थाना प्रभारी में फेरबदल किया गया कई जिले से बाहर गए और कई जिले में नवागत नगर निरीक्षक आए पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के विभिन्न थाना में दी गई जिम्मेदारी अभी नहीं है नगर निरीक्षकों को क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार की जानकारी।

थाने एवं चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मी अधिकारियों को करते गुमराह

अक्सर देखा जाता है कि थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों के द्वारा अपने अधिकारियों को पूरी जानकारी नहीं दी जाती की क्षेत्र में किस-किस जगह चलता है अवैध का पूरा खेल। नई जगह होने की वजह से अधिकारियों को होती काफी दिक्कत क्षेत्र का भ्रमण करने से जनता से मुलाकात करने पर क्षेत्र में हो रही गतिविधियों के बारे में पूरी जानकारियां जनता ही स्वयं नगर निरीक्षक को अवगत करवा सकती है। क्षेत्र की जनता को साथ में लेनी चाहिए बैठक क्षेत्र में हो रहे गतिविधियों का दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

आईए जानते हैं क्या है मामला

सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी के प्रतिबंध अभ्यारण्य क्षेत्र खड़बड़ा घाट से रेत माफिया लगातार अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रहे हैं। पहले तो रात के अंधेरे में रेत चोरी का कार्य होता था.. परंतु अब उनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की दिनदहाड़े रेत का उत्खनन कर रहे हैं। वर्तमान समय में वहीं माफियाओं में पुलिस प्रशासन का भय किसी भी प्रकार का नहीं दिख रहा है।

कहां का है पूरा मामला और क्या है

थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़बड़ा घाट से एक बिना नंबर आयशर कंपनी का ट्रैक्टर 08/09/2023 दिन शुक्रवार को अवैध रूप से रेत लेकर खड़बड़ा की ओर से सोनवर्षा की तरफ आ रहा था. की अचानक डायल 100 को देखकर भागने लगा। तथा रेत से भरी ट्रॉली पलटा दी और इंजन छुपा दिया।

पुलिस के सामने से इंजन लेकर भाग गया चालक, देखती रह गई पुलिस

ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र सिंह बघेल निवासी ग्राम खड़बड़ा जहां इंजन को एक घर के पीछे खड़बड़ा के पास छुपा दिया था जिसको पुलिस ने ढूंढ़ निकाला और डायल 100 के चालक ने उसे निकाल कर उसे सड़क पर लाया और चालू हालत में छोड़ दिया और अपनी गाड़ी डायल 100 को बैक करने लगा, इतने में मौका पाते ही चालक धर्मेंद्र सिंह बघेल इंजन लेकर भाग निकला। जब तक उसका पुलिस पीछा करती वह इंजन लेकर फरार हो चुका था। और पुलिस देखती रह गई। बाद में पुलिस के द्वारा काफी पतासाजी की गई लेकिन कोई पता नहीं चला।

इससे पूर्व भी कई मामला पंजीबद्ध है थाना अमिलिया में आरोपी के नाम पर

दूसरे ट्रैक्टर से ट्राली को पुलिस ले गई थाना

ट्रॉली खड़बड़ा मोड़ के पास पड़ी रह गई तब पुलिस ने दूसरे ट्रैक्टर के माध्यम से ट्राली को जप्त करते हुए अमिलिया थाना ले गई तथा ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

खनिज विभाग सोन घड़ियाल एवं पुलिस पर खड़े हो रहे सवालिया निशान

जिस तरह से रेत माफियाओं के द्वारा लगातार दिनदहाड़े अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा है ऐसे में जिम्मेदार की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जबकि जहां से रेत का उत्खनन होता है वह अभ्यारण क्षेत्र में आता है और वह क्षेत्र प्रतिबंधित है।

इन धाराओं के तहत की गई कार्यवाही

इस पूरे मामले में अमिलिया थाना में धारा 379, 414 IPC, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 27, 29, 51, भारतीय वन अधिनियम की धारा 2,41,52, खान खनिज अधिनियम की धारा 4/21, पर्यावरण संरक्षण की धारा 15 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी धर्मेंद्र सिंह बघेल एवं ट्रैक्टर के इंजन की तलाश की जा रही है है तलाश की जा रही है।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page