सड़क पर सब्जी की दुकाने, दोपहर से रात 9 बजे तक आवागमन ठप

पुरानी सब्जी मण्डी बैढऩ के सूरते-हाल ननि अतिक्रमण दस्ता की कार्रवाई पड़ी सुस्त
पोल खोल पोस्ट
पुरानी सब्जी मण्डी बैढऩ के कारोबारियों ने सड़क पर ही कब्जा कर रखा है। एक लेन क सड़क दोपहर 12 बजे से लेकर रात 9 बजे तक पूरी तरह से जाम रहती है। यहां इस वक्त मोटरसाइकल से भी चलना जोखिम भरा रहता है। यह समस्या 365 दिनों की है।
नपानि क्षेत्र सिंगरौली में अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई करने के लिए निगमायुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे
ने अतिक्रमण दस्ता टीम गठित किया है । लेकिन ननि की अतिक्रमण दस्ता टीम की अचानक नींद खुली और बिलौजी के फुटपाथियों पर बमुसकिल से कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा पाई। ननि की यह कार्रवाई अब सुस्त पड़ गई है। पुरानी सब्जीमण्डी बैढऩ इसका ज्वलंत उदाहरण है। बसस्टेंड के समीप से काली मंदिर मार्ग की ओर सड़क मार्ग की एक लेन पर सब्जी कारोबारी कब्जा कर रखा है। आलम यह है कि सब्जी कारोबारियों के द्वारा सड़क पर सब्जी की दुकान लगाने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता है। दोपहर से लेकर रात 9 बजे तक उक्त मार्ग से बाईक लेकर चलना भी मुश्किल हो जाता है। यह समस्या एक दिन की नही है, 30 दिन की है। नगरनिगम के अधिकारी-कर्मचारियों को भी इस बारे में भलीभांति जानकारी हैं। लेकिन सड़क पर सब्जी की दुकान लगाने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई करने की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं। चर्चा है कि कार्रवाई में राजनीति आड़े आ रही है। जिसके कारण ननि का अतिक्रमण दस्ता कार्रवाई करने से भागता हुआ नजर आता है। लेकिन यह अतिक्रमण लागों के लिए सिर दर्द बना हुआ है।