हुआ 95 फीसदी मतदान अधिवक्ता संघ चुनाव में

चुनाव परिणाम की घोषणा कल, 4 अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष एवं 3 सचिव हैं चुनाव मैदान में
पोल खोल पोस्ट
जिला अधिवक्ता संघ बैढऩ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, ग्रंथपाल सहित कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव गुरूवार को काफी गहमा-गहमी के बीच जिला न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुआ । 633 अधिवक्ता मतदाताओं में से 610 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने-अपने मतों का उपयोग किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता संघ बैढऩ रामजी जायसवाल एवं सहनिर्वाचन अधिकारी रमाशंकर पाण्डेय तथा प्रदीप शाह ने चुनाव को संपन्न कराया। जानकारी के मुताबिक गुरूवार को उक्त चुनाव के लिए न्यायालय परिसर में सुबह 10 बजे से तीन अलग-अलग बूथों पर मतदान शुरू हुआ। जहां 610 अधिवक्ताओं ने मतदान किया है।
अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार जायसवाल, बृजेन्द्र देव पाण्डेय, पारस नाथ शाह एवं विपिन शाह किस्मत आजमा रहे है। वही उपाध्यक्ष पद के लिए अवनीश कुमार दुबे, जिवेन्द्र सिंह के बीच सीधी टक्कर है। सचिव पद के लिए आशीष कुमार शर्मा, सुरेश कुमार जायसवाल एवं विजय कुमार यादव मैदान में हैं। सहसचिव पद के लिए अब्दुल मोबिन सिद्धिकी एवं विरेन्द्र कु मार, कोषाध्यक्ष पद के लिए जगमोहन लाल साहू एवं रामलखन सिंह तथा ग्रंथपाल पद के लिए जगनारायण बैस व रामरक्षा के बीच सीधा मुकाबला है। चुनाव परिणाम शनिवार को मतगणना के बाद घोषित किया जायेगा।