यातायात जारुकता अभियान को लेकर खेला गया सद्भावना मैच
सिंगरौली पुलिस एवं एनटीपीसी विंध्यनगर के मध्य खेला गया सद्भावना मैच
पोल खोल सिंगरौली
सिंगरौली पुलिस द्वारा लोगों को दी जा रही यातायात नियमों की समझाईस, उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध की जा रही चालानी कार्यवाही
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा विशेष अभियान के तहत् आज दिनांक 11-02-2024 को सिंगरौली पुलिस एवं एन टी पी सी विंध्यनगर की टीमों के बीच एक सद्भावना मैच खेल कर वहां उपस्थित दर्शको को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं यातायात नियमों के संबंध में जागरुक किया गया।
सिंगरौली पुलिस द्वारा जगह-जगह वाहन चेकिंग लगाकर लोगों को समझाईस दी जा रही है, की दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगायें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अनिवार्य रुप से धारण करें,। शराब पीकर वाहन न चलायें। दो पहिया, चार पहिया या भारी वाहन तेज गति से न चलायें। इससे सड़क दुर्घटना घटित होने की अत्यंत संभावना बनी रहती है। इस संबंध में जिले के चौराहों / तिराहों पर बैनर / पोस्टर लगाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। वाहन में लगे पी.ए. सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरुक किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।