सीधी

खबर प्रकाशन के बाद आखिर जागा प्रशासन,खानापूर्ति ही सही खाद विक्रेता के दुकान में हुई छापेमारी…

खबर प्रकाशन के बाद आखिर जागा प्रशासन,खानापूर्ति ही सही खाद विक्रेता के दुकान में हुई छापेमारी…

संजय सिंह मझौली

तहसील क्षेत्र मझौली में यूरिया खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी को लेकर दो दिन पूर्व समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई जिससे प्रशासन जागा तो लेकिन जिस तरह कार्यवाही होनी चाहिए वह नहीं हुई बल्कि खानपूर्ति के नाम पर एक खाद विक्रेता के दुकान पर छापेमारी जरूर की गई लेकिन कोई माल बरामद नहीं हुआ और उन्हें बैरंग खाली हाँथ लौटना पड़ा जो नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है की चारो तरफ महगे दामो में बिक रही अवैध खाद के बाद भी छापा मारने गई टीम को कुछ हाँथ नही लगा जिससे साफ पता चलता है की इनके ही मिली भगत से यह सब काले कारोबारी फल-फूल रहे हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 22 अप्रैल को अपरांह नगर परिषद मझौली मुख्य बाजार में राजेंद्र गुप्ता (फैशन प्वाइंट) के दुकान में जो उर्वरक विक्रेता हैं के यहां नायब तहसीलदार मझौली एवं वरिष्ठ कृषि वरिष्ठ विस्तार अधिकारी पुष्पेंद्र वर्मा के द्वारा टीम के साथ छापेमारी की गई। इस छापेमारी से जहां कई उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया व कई दुकानदार उनके आने से पहले ही सटर बन्द कर गायब हो गए वहीं छापेमारी के दौरान कोई भी उर्वरक बरामद नहीं हुआ जिससे यही माना जा रहा है कि यह कार्यवाही महज औपचारिक एवं खाना पूर्ति के रूप में की गई है।अगर योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की जाती तो माल भी बरामद होता और बड़ी कार्यवाही भी हो सकती थी।

 

गोदामो के तहखाने में छुपा रखे हैं यूरिया
सूत्रों के मुताबिक नगर क्षेत्र मझौली के कई उर्वरक विक्रेता अपने गुप्त गोदामो के तहखानो में यूरिया छुपा कर रखे हैं और किसानों के मजबूरी को देखते हुए उन्हें गुप चुप तरीके से 700 रु बोरी अथवा 800 रु बोरी बिक्री करते हैं। अगर किसान दूर दराज के हैं तो 900 से 1000 तक प्रति बोरी भी ले लेते हैं।

 

सुधीर सिंह किसान
यहां सोसायटी में यूरिया नही मिल रही है समिति प्रबन्धक गायब है मैंने सी एम हेल्प लाईन में शिकायत भी दर्ज कराई है वहीं लगभग एक हप्ते से जिन्होंने खाद का लायसेंस ले रखा है वह दुकानदार भी बढ़े हुए रेट पर भी खाद देने में आना कानी कर रहे हैं।

रमेश साहू किसान
बड़ी परेशानी है सोसायटी में भृत के अलावा किसी का पता नही रहता वहीं मार्केट में 700 से 800 रूपये में देने के लिए दुकानदार बोलते हैं।

पुष्पेन्द्र वर्मा कृषि विस्तार अधिकारी
एस डी एम के निर्देश पर नायब तहसीलदार व पुलिस के साथ एक दुकान में छापा मारी गई थी लेकिन वहां कुछ नही मिला।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button