शादी का आश्वासन देकर किशोरी के साथ किया गया बालात्कार – प्रसव होने के बाद दर्ज किया गया बालात्कार का मामला।

शादी का आश्वासन देकर किशोरी के साथ किया गया बालात्कार – प्रसव होने के बाद दर्ज किया गया बालात्कार का मामला।
सीधी:- रामपुरनैकिन थाना अंतर्गत निवासी युवक के द्वारा किशोरी को शादी करने का आश्वासन देकर उसके साथ बालात्कार किया, जिससे किशोरी गर्भवती हो गई, जिसका जिला अस्पताल में शुक्रवार को प्रसव करवाया गया। तब पुलिस को बालात्कार की सूचना दी गई, जिसके आधार पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीवद्ध कर लिया गया है।
बताया गया कि मझौली थाना अंतर्गत निवासी १५ वर्षीय किशोरी अपने रिश्तेदारी में गई थी, जहां रामपुरनैकिन थाना अंतर्गत गांव का निवासी आरोपी ने उससे शादी का आश्वासन देकर जंगल ले जाकर बालात्कार किया। उसके बाद किशोरी वापस अपने घर लौट आई, गर्भवती होने पर लोक लाज के भय से परिजनों द्वारा शिकायत नहीं की गई, किशोरी को प्रसव पीड़ा होने पर प्रसव के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। नाबालिग का प्रसव होने पर चिकित्सकों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर महिला थाना से उपनिरीक्षक पूनम सिंह ने अस्पताल जाकर पीडि़ता का कथन दर्ज की, बालात्कार की पुष्टि होने पर आरोपी युवक के खिलाफ बालात्कार सहित पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीवद्ध किया गया।